सुंदरनगर: शादी का झांसा देकर 20 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. इस मामले में पीड़िता ने एक युवक के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र की 20 वर्षीय पीड़िता की बीते वर्ष अक्तूबर माह में मंडी की इंदिरा मार्केट में आयोजित किए गए सेमिनार में एक युवक से मुलाकात हुई थी. जल्द ही दोनों में दोस्ती भी हो गई. दोनों कई बार बीबीएमबी झील क्षेत्र में एक दूसरे से मिलते-जुलते भी थे. इसी बीच आरोपी ने शादी का झांसा देकर बस स्टैंड सुंदरनगर के पास स्थित एक होटल में दो बार पीड़िता के साथ शारिरिक संबंध बनाए. इस दौरान युवती गर्भवती हो गई.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद आरोपी ने पीड़ित युवती को फोन करना भी बंद कर दिया. आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
रिश्ते शर्मसारः कोटखाई में महिला ने अपने रिश्तेदार पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, मामला दर्ज