ETV Bharat / state

रामस्वरूप शर्मा की कांग्रेस को नसीहत, 'हार का पश्चाताप कर जनादेश का करें सम्मान' - himachal news

मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने हिमाचल कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चुनाव में जनता के सुनाए जनादेश का सम्मान करने की नसीहत दी है. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी हार व अपनी नाकामियां छुपाने के लिए नए-नए तर्क दे रहे हैं और ऐसे अनपढ़ों के जैसे व्यवहार कर कांग्रेस के नेता जनता में ही हंसी का पात्र बन रहे हैं.

मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 10:03 AM IST

मंडी: भाजपा के टिकट पर दूसरी बार मंडी संसदीय सीट से सांसद बने रामस्वरूप शर्मा ने हिमाचल कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चुनाव में जनता के सुनाए जनादेश का सम्मान करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस की हार का पश्चाताप करना चाहिए और सीएम जयराम से प्रेरणा लेनी चाहिए.

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी हार व अपनी नाकामियां छुपाने के लिए नए-नए तर्क दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी शर्मनाक हार को छिपाने के लिए ईवीएम को लेकर निराधार बयानबाजी कर रहे हैं जोकि बेहद दुर्भागयपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देश को विपक्ष की भी जरूरत है, लेकिन ऐसे अनपढ़ों के जैसे व्यवहार कर कांग्रेस के नेता जनता में ही हंसी का पात्र बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रामपुर में जाख मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया देवता का आशीर्वाद

रामस्वरूप ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को ईवीएम हैक होने की कई शिकायतें की, लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी सभी शिकायतों को खारिज कर दिया था. चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीनों को हैक करने की चुनावों से पूर्व खुली चुनौती तक दी थी, लेकिन तब कांग्रेस चुप रही. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे 100 प्रतिशत सही बताया तो कांग्रेस किस मुंह से अब ऐसे निराधार आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने और जनता में भ्रम पैदा करने के लिए कांग्रेस की ये प्रायोजित साजिश है, लेकिन जनता ने पहले ही कांग्रेस को दोगलेपन का सबक सिखा दिया है.

मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा (फाइल फोटो)

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि देशद्रोह की धारा हटाने के वायदे से ही कांग्रेस बैकपुट पर आ गई थी. टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर जनता ने इन्हें सबक सिखाया है, लेकिन इस पर मंथन करने के बजाय कांग्रेस के नेता जनता के सुनाए जनादेश को ही अपनी नाकामी छुपाते हुए गलत साबित करने पर तुले हैं. जिससे 100 वर्षों से अधिक पुरानी इस पार्टी के नेताओं पर जनता का विश्वास उठ चुका है.

मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने हिमाचल के कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है कि विकास के मामले में कांग्रेस भाजपा सरकार को सहयोग करें. अन्यथा ऐसा न हो देश की तरह प्रदेश में भी अगली बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाए. इसकी शुरूआत इस बार मिले जनता के अपार समर्थन से स्पष्ट हो चुकी है कि 2014 में हमें 15 लाख वोट मिले थे और इस बार दोगुने से भी ज्यादा 23 लाख मत जनता ने भाजपा को दिए हैं.

ये भी पढे़ं-स्विटजरलैंड के जिनेवा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे पांगी के डॉ. हरीश, जनजातीय क्षेत्र के लोगों में जगी उम्मीद की नई किरण

मंडी: भाजपा के टिकट पर दूसरी बार मंडी संसदीय सीट से सांसद बने रामस्वरूप शर्मा ने हिमाचल कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चुनाव में जनता के सुनाए जनादेश का सम्मान करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस की हार का पश्चाताप करना चाहिए और सीएम जयराम से प्रेरणा लेनी चाहिए.

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी हार व अपनी नाकामियां छुपाने के लिए नए-नए तर्क दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी शर्मनाक हार को छिपाने के लिए ईवीएम को लेकर निराधार बयानबाजी कर रहे हैं जोकि बेहद दुर्भागयपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देश को विपक्ष की भी जरूरत है, लेकिन ऐसे अनपढ़ों के जैसे व्यवहार कर कांग्रेस के नेता जनता में ही हंसी का पात्र बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रामपुर में जाख मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया देवता का आशीर्वाद

रामस्वरूप ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को ईवीएम हैक होने की कई शिकायतें की, लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी सभी शिकायतों को खारिज कर दिया था. चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीनों को हैक करने की चुनावों से पूर्व खुली चुनौती तक दी थी, लेकिन तब कांग्रेस चुप रही. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे 100 प्रतिशत सही बताया तो कांग्रेस किस मुंह से अब ऐसे निराधार आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने और जनता में भ्रम पैदा करने के लिए कांग्रेस की ये प्रायोजित साजिश है, लेकिन जनता ने पहले ही कांग्रेस को दोगलेपन का सबक सिखा दिया है.

मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा (फाइल फोटो)

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि देशद्रोह की धारा हटाने के वायदे से ही कांग्रेस बैकपुट पर आ गई थी. टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर जनता ने इन्हें सबक सिखाया है, लेकिन इस पर मंथन करने के बजाय कांग्रेस के नेता जनता के सुनाए जनादेश को ही अपनी नाकामी छुपाते हुए गलत साबित करने पर तुले हैं. जिससे 100 वर्षों से अधिक पुरानी इस पार्टी के नेताओं पर जनता का विश्वास उठ चुका है.

मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने हिमाचल के कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है कि विकास के मामले में कांग्रेस भाजपा सरकार को सहयोग करें. अन्यथा ऐसा न हो देश की तरह प्रदेश में भी अगली बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाए. इसकी शुरूआत इस बार मिले जनता के अपार समर्थन से स्पष्ट हो चुकी है कि 2014 में हमें 15 लाख वोट मिले थे और इस बार दोगुने से भी ज्यादा 23 लाख मत जनता ने भाजपा को दिए हैं.

ये भी पढे़ं-स्विटजरलैंड के जिनेवा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे पांगी के डॉ. हरीश, जनजातीय क्षेत्र के लोगों में जगी उम्मीद की नई किरण

Intro:मंडी। भाजपा के टिकट पर दूसरी बार मंडी संसदीय सीट से सांसद बने रामस्वरूप शर्मा ने हिमाचल कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चुनावों में जनता के सुनाए जनादेश का सम्मान करने की नसीहत दी है। हार पर कांग्रेस को पश्चाताप करना चाहिए।





Body:कहा कि सीएम जयराम से प्रेरणा लें, लेकिन कांग्रेसी हार व अपनी नाकामियां छुपाने के लिए नए नए तर्क दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी शर्मनाक हार को छिपाने के लिए ईवीएम को लेकर निराधार बयानबाजी कर रहे हैं जोकि बेहद दुर्भागयपूर्ण है। देश को विपक्ष की भी जरूरत है, लेकिन ऐसे अनपढ़ों के जैसे व्यवहार कर कांग्रेस के नेता जनता में ही हंसी का पात्र बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को ईवीएम हैक होने की कई शिकायतें की, लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी सभी शिकायतों को खारिज कर दिया था। चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीनों को हैक करने की चुनावों से पूर्व खुली चुनौती तक दी थी, लेकिन तब कांग्रेस चुप रही। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे 100 प्रतिशत सही बताया तो कांग्रेस किस मुंह से अब ऐसे निराधार आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए कांग्रेस की यह प्रायोजित साजिश है ताकि जनता में भ्रम पैदा किया जा सके लेकिन जनता ने पहले ही इनको दोगलेपन का सबक सिखा दिया है। देशद्रोह की धारा हटाने के वायदे से ही कांग्रेस बैकपुट पर आ गई थी और टूकड़े.टूकड़े गैंग का समर्थन कर जनता ने इन्हें सबक सिखाया है लेकिन इस पर मंथन करने के बजाय कांग्रेस के नेता जनता के सुनाए जनादेश को ही अपनी नाकामी छुपाते हुए गलत साबित करने पर तुले हैं। जिससे 100 वर्षों से अधिक पुरानी इस पार्टी के नेताओं पर जनता का विश्वास उठ चुका है।


Conclusion:उन्होंने हिमाचल के कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है कि विकास के मामले में हमारी सरकार को सहयोग करो वर्ना ऐसा न हो देश की तरह प्रदेश में भी अगली बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाए। इसकी शुरूआत इस बार मिले जनता के अपार समर्थन से स्पष्ट हो चुकी है कि 2014 में हमें 15 लाख वोट मिले थे और इस बार दोगुने से भी ज्यादा 23 लाख मत जनता ने भाजपा को दिए हैं।


नोट:- सांसद रामस्वरूप शर्मा की बाइट फ़ाइल ई मेल से भेजी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.