मंडी: पंडित सुखराम के गृह क्षेत्र में रामस्वरूप शर्मा ने सुखराम परिवार पर जमकर जुबानी हमला बोला. कोटली में हुई जनसभा में सीएम जयराम ठाकुर के अलावा वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे.
इस दौरान रामस्वरूप शर्मा खूब जोश में दिखे और उन्होंने मंच से सुखराम परिवार को खूब खरी खोटी सुनाई. मंत्री अनिल शर्मा पर भी रामस्वरूप ने खूब तंज कसे. रामस्वरूप शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर व पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के बजाए अपने परिवार को नसीहत देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि नसीहत छोटों को दी जाती है और वह कब से बड़े बन गए.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा अनिल शर्मा आजकल खुद को धर्मसंकट में बता रहे हैं, जबकि भाजपा में धर्मसंकट से नहीं बल्कि कर्मसंकट से काम होता है. उन्होंने कहा कि भाजपा में धर्मसंकट के लिए कोई स्थान नहीं है. अनिल शर्मा को भाजपा ने पार्टी में नहीं बुलाया था बल्कि अनिल शर्मा रात को चुपके से खुद आए थे. पहले अनिल शर्मा आए और बाद में अपने पिता और बेटे को भी ले आए.
भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप ने कहा कि आने से ही उनकी मंडी सदर से जीत हुई है. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि अनिल शर्मा को उनके द्वारा किए हुए कार्य नजर नहीं आ रहे हैं और वह उनसे प्रश्न पूछ रहे हैं. यह बात पंडित सुखराम से पूछी होती तो सही रहता कि मंडी संसदीय क्षेत्र में क्या काम किए. राज्यसभा में सांसद रहते हुए कितने प्रश्न पूछे. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम ने पूरी जिंदगी अपने बेटे अनिल को मंत्री बनाने में लगा दी.
पंडित सुखराम ने वीरभद्र सिंह का जीना हराम कर दिया. अनिल के मंत्री बनाने पर ही पीछा छोड़ा. अब वह सीएम जयराम ठाकुर के पीछे पड़ गए हैं. बेटे अनिल को मंत्री बनाया तो पौते को सांसद बनाने के लिए पीछे पड़ गए.