सुंदरनगर: विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि अर्पण अभियान का सुंदरनगर से विधिवत रूप से आगाज कर दिया है. इस अवसर पर सुंदरनगर के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर इस अभियान का श्री गणेश किया गया.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि प्रदेश के 13 लाख घरों में कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण के धन संग्रह के लिए अभियान चलाएंगे. जिसके लिए संगठन ने 3 हजार टोलियों का प्रदेश स्तर पर गठन किया है. जिसके तहत 20 हजार कार्यकर्ता हर घर में जाकर राम भक्तों से मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करेंगे.
दानियों ने दिया 1 लाख का अनुदान
शुक्रवार को हवन यज्ञ के उपरांत हनुमान मंदिर में उपस्थित एक दर्जन से अधिक दानियों ने 1 लाख का अनुदान दिया है. राणा ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने निर्णय लिया है कि मंदिर निर्माण में संपूर्ण हिंदू समाज, श्रीराम व राष्ट्रभक्तों की सहभागिता हो, इसलिए 15 जनवरी से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक जनजागरण अभियान शुरू किया गया.
55 करोड़ रामभक्तों से लेंगे सहयोग राशि
इसमें भारत के 13 करोड़ परिवारों में जाकर 55 करोड़ रामभक्तों से सहयोग राशि लेंगे. राणा ने बताया कि अभियान में प्रदेश के अंदर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यकर्त्ता 13 लाख परिवारों में जाकर-55 लाख रामभक्तों से निधि लेंगे. इस अवसर पर आरएसएस सुंदरनगर के सह कार्यवाह प्रेम सिंह ठाकुर, नवीन कुमार, प्रभात सिंह ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.