करसोग: नगर पंचायत करसोग बरल वार्ड नंबर सात से रक्षा देवी को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है. यहां उपचुनाव के लिए एक ही उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा था. ऐसे में रक्षा देवी के मुकाबले में कोई भी उम्मीदवार नहीं था. जिस कारण उसे शनिवार को नाम वापसी के दिन निर्विरोध विजय घोषित किया गया.
पांच साल बाद मिला इस वार्ड को पार्षद
बरल वार्ड की जनता ने जनवरी में हुए नगर पंचायत का बहिष्कार किया था. यहां से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा था. जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने यहां नगर निगम के साथ उपचुनाव करवाए जाने का ऐलान किया था. पिछली बार वर्ष 2016 में नगर पंचायत के लिए हुए चुनाव में भी स्थानीय जनता ने चुनाव का बहिष्कार किया था. ऐसे में अब करीब पांच साल बाद पहली बार बरल वार्ड को पार्षद मिला है.
नगर पंचायत चुनावों के दो महीनों के अंतराल में ही राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनावों के साथ ही बरल वार्ड के उपचुनाव की तारीख घोषित की थी. जिसमें नामंकन पत्र भरने की तारीख 22, 23 व 24 मार्च तय की गई थी. इसके लिए पहले दो दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामंकन पत्र दाखिल नहीं किया.
एक मात्र उम्मीदवार ने भरा था नामांकन
आखिरी दिन बरल वार्ड के लिए एक ही नामंकन पत्र भरा गया. जिसकी छंटनी 25 मार्च को गई, इस दौरान नामांकन पत्र सही पाया गया. 27 मार्च को नाम वापसी का दिन था, लेकिन एक मात्र उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया. जिसके बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी ने रक्षा देवी को निर्विरोध घोषित कर दिया.
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बरल वार्ड के लिए हो रहे उपचुनाव में एक ही नामांकन पत्र भरा गया. उन्होंने कहा कि नाम वापसी का तीन बजे जैसे ही समय पूरा हुआ. ऐसे में जो एक ही उम्मीदवार रक्षा देवी थी उसे निर्विरोध विजय घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें- नहीं बच पाया झुंड से भटका हिमालयन आइबैक्स, जख्मी और बीमार होने के कारण हुई मौत