करसोग: हिमाचल में ठेकेदारों को एडजेस्ट करने की प्रथा को सरकार समाप्त करने जा रही है. इसके लिए अब 50 करोड़ या इससे अधिक के कार्यों के टेंडर को ब्रेक न कर सिंगल टेंडर लगाया जाएगा, ताकि प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता को सुधारा जा सके. ये बात पीडब्ल्यूडी मंत्री बनने के बाद पहली बार करसोग पहुंचने पर विक्रमादित्य सिंह ने कही. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में सड़कें चकाचक रहें, ऐसे में केवल ए ग्रेड के ठेकेदारों को ही काम दिया जाएगा. इसके लिए प्रदेश से बाहर से ठेकेदारों को लाने के लिए ग्लोबल टेंडर लगाए जाएंगे. प्रदेश में बड़ी सड़कों के लिए अच्छे ठेकेदारों को ही लाया जाएगा. जिनके पास अच्छी मशीनें हैं, जो कार्य को गुणवत्ता के साथ करते हों. ताकि एक बार जो कार्य हो वह 10 से 15 सालों तक मेंटेन रहे. सरकार इस तरह का सिस्टम लाने का प्रयास कर रही हैं.
5 करोड़ से अधिक की देनदारी होने पर होगी विभागीय जांच: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कई डिवीजनों में 25 से 30 करोड़ की देनदारी है. ये पैसा कहां लगा है या किसके खाते में गया है, इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि मेंटेंस में भाजपा के जो चेहते ठेकेदार थे सरकार ने उनको ही मुंह लगाया था. इस बारे में भी जिस डिवीजन में 5 लाख से अधिक की देनदारी है सरकार इसकी विभागीय जांच कराएगी. इस दौरान अगर कुछ गलत पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए 1 से 5 लाख के टेंडरों को ऑनलाइन कर दिया है. एक बार टेंडर खुलने के बाद कार्य को 21 दिनों में अवार्ड करना होगा. ताकि टेंडर प्रक्रिया में किसी भी तरह की धांधली को रोका जा सके.
करसोग में रुके कार्यों में लाई जाएगी तेजी: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि करसोग में विकासकार्यों को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह कर बजट में विशेष प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां भाजपा सरकार के समय रुके हुए कार्यों में तेजी लाई लाएगी. करसोग में लोगों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए सड़क को डबल लेन किया जाएगा. यहां और भी क्या संभानाएं हो सकती है. इसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी. करसोग दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बहुउद्देश्यीय खेल मैदान के कार्य और बाईपास का भी निरीक्षण किया.
स्वर्गीय मनसा राम के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया: प्रदेश के लोक निर्माण, युवा सेवाएं और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री स्वर्गीय मनसा राम के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश की जनता ने एक स्वच्छ व ईमानदार छवि वाले व्यक्तित्व को खोया है, जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय मनसा राम के साथ उनके पारिवारिक संबंध रहे है.
ये भी पढ़ें- मनाली केलांग सड़क मार्ग हुआ बहाल, अटल-टनल के लिए सैलानियों को करना होगा अभी इंतजार