मंडी: जिला जन शिकायत निवारण समिति 27 सितंबर को सुंदरनगर में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से जुड़ी जन समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई करेगी. अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि समिति अध्यक्ष व आईपीएच मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर शुक्रवार को दोपहर 12:45 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुन्दरनगर में जन सुनवाई करेंगे.
बैठक में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से संबंधित जनसमस्याओं की सुनवाई व समाधान किया जाएगा. इस दौरान सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल सहित जिला प्रशासन व सभी संबंधित राजस्व अधिकारी उनके साथ मौजूद रहेंगे.