सुदंरनगर/मंडी: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने पीटीए अध्यापकों को नियमित कर एक बड़ा तोहफा दिया है. इसके चलते प्रदेश के सभी पीटीए अध्यापकों में खुशी की लहर है. पीटीएम शिक्षक जयराम सरकार का आभार जता रहे हैं.
पीटीए शिक्षक संघ जिला मंडी के प्रभारी दिनेश शर्मा ने कहा कि पीटीए शिक्षक संघ पिछले 14 सालों से अपने नियमितीकरण के लिए रास्ता खोज रहा था. आखिर 14 सालों के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पीटीए शिक्षकों को नियमित कर एक बड़ा तोहफा दिया हैं.
जयराम सरकार ने 6,500 शिक्षकों के परिवार के दर्द को समझा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ के कर्मठ व जुझारू अध्यक्ष हरीश ठाकुर के कुशल नेतृत्व में शिक्षकों को ऐतिहासिक जीत मिली है और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित मुखिया व इनके साथ समस्त टीम का पूरा सहयोग रहा है.
दिनेश शर्मा ने कहा इस संकट की घड़ी में भी अपने परिवार से दूर रहकर दिन-रात पीटीए शिक्षकों को नियमित करवाने में डटे रहे. उन्होंने जिला मंडी पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ की समस्त कार्यकारिणी एवं जिला मंडी के सभी ब्लाक प्रधान व समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष हरीश ठाकुर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित मुखिया और 6,500 पीटीए शिक्षकों को नियमित करने पर जिला शिक्षक संघ ने जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है.
पढ़ें: तंबुओं के नीचे होता है 150 करोड़ का कारोबार, 22 सालों से नहीं बदली सब्जी मंडी की दशा