सुंदरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिला निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने एक सुंदरनगर में एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से निजी बसों का एसआरटी और टोकन टैक्स माफ करने व कार्यशील पूंजी प्रदान करने की अपील की गई है.
यूनियन के प्रधान ने दी जानकारी
यूनियन के प्रधान सुरेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण करीब एक वर्ष तक निजी बसें खड़ी रही हैं. अभी कुछ समय से बसों का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण निजी बस मालिकों की दयनीय स्थिति है.
खर्च निकालना भी मुश्किल
सुरेश ठाकुर ने कहा कि डीजल के रेट निरन्तर बढ़ रहे हैं, जिस कारण बसों का खर्चा पूरा करना मुश्किल हो गया है. एसआरटी और टोकन टैक्स देने में असमर्थता के कारण अधिकतर निजी बसों की पासिंग व परमिट का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है. ऐसे ने यूनियन ने सीएम से एसआरटी और टोकन टैक्स माफ करने व कार्यशील पूंजी प्रदान करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन