मंडी: जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा मनमर्जी और अपने पद का दुरुपयोग कर ग्रामीणों के घर के बाहर बनाया टीन का शैड सवालों के घेरे में आ गया है.
इसको लेकर प्रभावित परिवार से पंकज सोनी और उनके कानूनी सलाहकार व आरटीआई एक्टिविस्ट रजनीश शर्मा व अश्वनी सैनी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर पंचायत प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामले में आरोप है कि पंचायत प्रधान ने सरकारी जमीन पर सामुदायिक सेंटर के नाम पर इस टीन शैड को अपने पति और राजनीतिक व प्रशासनिक सहयोग से बनाकर पंकज सोनी नामक स्थानीय निवासी के घर का रास्ता बंद कर दिया है. इस शैड के निर्माण पर कानून और नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं.
प्रभावितों द्वारा आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार मार्च माह में हुए इस शैड के निर्माण के लिए न तो पंचायत की ग्राम सभा में कोई प्रस्ताव पारित किया, न ही सरकारी धन का उपयोग हुआ, किसी कनिष्ठ अभियंता और पंचायत सचिव देखरेख में भी ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ और न ही इस प्रकार की सूचना पंचायत के रिकार्ड में उपलब्ध है.
शैड के उपर बिजली की थ्री-फेज वायर होने के बावजूद बिजली विभाग के साथ ही टीसीपी से अनापत्ति प्रमाण पत्र तक नहीं लिए गए. दोनों विभागों द्वारा पंचायत को इस संदर्भ में नोटिस देने पर भी काम नहीं रोका गया. ऐसे में यह तय है कि इसमें नियमों की भी जमकर अवहेलना की गई है.
मामले में आरटीआई कार्यकर्ता रजनीश शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि अगले 15 दिनों के अंदर इस मामले के दोषी प्रधान और लापरवाह अधिकारियों पर मामला दर्ज की शैड को हटाया नहीं गया तो प्रभावित परिवार अन्य समाजिक संस्थाओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर डीसी मंडी का घेराव किया जाएगा. इस सूरत में पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी.
प्रभावितों के कानूनी सलाहाकार रजनीश शर्मा ने कहा कि इस विषय को लेकर सुंदरनगर पुलिस थाना में भी शिकायत दी गई. लेकिन राजनीतिक प्रभाव के चलते पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शैड के उपर बिजली की थ्री-फेस लाइन होने के कारण हर समय जान का खतरा बना रहता है.
प्रभावित परिवार के पंकजन सोनी ने कहा कि उनके तीन परिवारों के 16 सदस्यों के आने-जाने के लिए केवल मात्र एक यही रास्ता है. ऐसे में यदि आने वाले समय में शैड में दीवारें खड़ी कर दी जाती हैं तो रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा.