ETV Bharat / state

किसी भी सूरत में बल्ह में नहीं बनेगा एयरपोर्ट: राजन सुशांत

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 4:37 PM IST

वीरवार को मंडी जिला के बल्ह के कंसा चौक से पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री को चेताया है कि वे सरकार को बल्ह में किसानों को उजाड़ते हुए हवाई अड्डे का निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं करने देंगे.

Press conference of former MP Dr. Rajan Sushant in mandi
फोटो.

मंडी: पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने वीरवार को मंडी जिला के बल्ह के कंसा चौक से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला है. राजन सुशांत ने जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से ही हुंकार भरते हुए प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विरोध करते हुए इसे किसानों के साथ एक छलावा करार दिया है.

इस अवसर पर डॉ. राजन सुशांत से बल्ह बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राजन सुशांत को प्रस्तावित बल्ह हवाई अड्डे के विरोध को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा और वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया.

वीडियो.

उन्होंने मुख्यमंत्री को चेताया है कि वे सरकार को बल्ह में किसानों को उजाड़ते हुए हवाई अड्डे का निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं करने देंगे. इस मौके पर पत्रकारवार्ता के दौरान डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि किसानों द्वारा दिल्ली में जारी आंदोलन के समर्थन देते हुए प्रदेश में जगह-जगह किसानों से मिला जा रहा है.

'किसान बिल देश के किसानों और जनता के साथ धोखा है'

इसी कड़ी में बल्ह के किसानों के साथ भी संवाद किया है. उन्होंने कहा कि किसान बिल देश के किसानों और जनता के साथ धोखा है. जैसे राष्ट्र की संपत्तियों को धीरे-धीरे बेचा जा रहा है वैसे ही अब रिलायंस, अंबानी और अडानी जैसे पूजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा षड़यंत्र रचा जा रहा है.

डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि किसान बिलों के खिलाफ संपूर्ण देश खड़ा है और केंद्र सरकार द्वारा देश की जमीनों को पूंजीपतियों के हवाले करने की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी से ज्यादा बड़ा खतरा देश के लिए 15 पूंजीपति घराने हैं. उन्होंने कहा कि तीनों किसान भील किसानों के साथ-साथ उपभोक्ता विरोधी भी हैं.

'बल्ह में बनने जा रहे एयरपोर्ट से 12 हजार किसान उजड़ जाएंगे'

डॉ. राजन सुशांत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह एयरपोर्ट पर कहा कि बल्ह में बनने जा रहे एयरपोर्ट से 12 हजार किसान उजड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की उपजाऊ भूमि को लेकर उन्हें मुआवजा देने के नाम पर मात्र छलावा किया जा रहा है.

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर पर घूमने वाला मुख्यमंत्री कब से किसान का बेटा हो गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले 2 सालों से जिला की जनता से रूबरू नहीं हुए हैं और उड़न खटोला के माध्यम से ही पहाड़ों पर प्रवासी पक्षियों की तरह सफर कर रहे हैं.

राजन सुशांत ने कहा कि किसी भी कीमत पर बल्ह में एयरपोर्ट का निर्माण किसी भी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा. बता दें कि चार बार विधायक व एक बार सांसद रहे पूर्व मंत्री डॉ. राजन सुशांत ने सूबे की सियासी तस्वीर बदलने को बड़ा कदम उठाया है.

राजन सुशांत ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से एक नए राजनीतिक दल का गठन किया है. इस क्षेत्रीय दल को 'हमारी पार्टी, हिमाचल पार्टी' नाम दिया गया है. सुशांत ने दावा किया है कि यह पार्टी प्रदेश की जनता को तीसरा सियासी विकल्प मुहैया कराएगी.

मंडी: पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने वीरवार को मंडी जिला के बल्ह के कंसा चौक से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला है. राजन सुशांत ने जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से ही हुंकार भरते हुए प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विरोध करते हुए इसे किसानों के साथ एक छलावा करार दिया है.

इस अवसर पर डॉ. राजन सुशांत से बल्ह बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राजन सुशांत को प्रस्तावित बल्ह हवाई अड्डे के विरोध को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा और वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया.

वीडियो.

उन्होंने मुख्यमंत्री को चेताया है कि वे सरकार को बल्ह में किसानों को उजाड़ते हुए हवाई अड्डे का निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं करने देंगे. इस मौके पर पत्रकारवार्ता के दौरान डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि किसानों द्वारा दिल्ली में जारी आंदोलन के समर्थन देते हुए प्रदेश में जगह-जगह किसानों से मिला जा रहा है.

'किसान बिल देश के किसानों और जनता के साथ धोखा है'

इसी कड़ी में बल्ह के किसानों के साथ भी संवाद किया है. उन्होंने कहा कि किसान बिल देश के किसानों और जनता के साथ धोखा है. जैसे राष्ट्र की संपत्तियों को धीरे-धीरे बेचा जा रहा है वैसे ही अब रिलायंस, अंबानी और अडानी जैसे पूजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा षड़यंत्र रचा जा रहा है.

डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि किसान बिलों के खिलाफ संपूर्ण देश खड़ा है और केंद्र सरकार द्वारा देश की जमीनों को पूंजीपतियों के हवाले करने की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी से ज्यादा बड़ा खतरा देश के लिए 15 पूंजीपति घराने हैं. उन्होंने कहा कि तीनों किसान भील किसानों के साथ-साथ उपभोक्ता विरोधी भी हैं.

'बल्ह में बनने जा रहे एयरपोर्ट से 12 हजार किसान उजड़ जाएंगे'

डॉ. राजन सुशांत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह एयरपोर्ट पर कहा कि बल्ह में बनने जा रहे एयरपोर्ट से 12 हजार किसान उजड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की उपजाऊ भूमि को लेकर उन्हें मुआवजा देने के नाम पर मात्र छलावा किया जा रहा है.

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर पर घूमने वाला मुख्यमंत्री कब से किसान का बेटा हो गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले 2 सालों से जिला की जनता से रूबरू नहीं हुए हैं और उड़न खटोला के माध्यम से ही पहाड़ों पर प्रवासी पक्षियों की तरह सफर कर रहे हैं.

राजन सुशांत ने कहा कि किसी भी कीमत पर बल्ह में एयरपोर्ट का निर्माण किसी भी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा. बता दें कि चार बार विधायक व एक बार सांसद रहे पूर्व मंत्री डॉ. राजन सुशांत ने सूबे की सियासी तस्वीर बदलने को बड़ा कदम उठाया है.

राजन सुशांत ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से एक नए राजनीतिक दल का गठन किया है. इस क्षेत्रीय दल को 'हमारी पार्टी, हिमाचल पार्टी' नाम दिया गया है. सुशांत ने दावा किया है कि यह पार्टी प्रदेश की जनता को तीसरा सियासी विकल्प मुहैया कराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.