सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर पुलिस में बतौर एसएचओ तैनात इंस्पेक्टर गुरबचन सिंह रणौत को डीएसपी पदोन्नति के बाद एक और तोहफा मिला है. डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत इस वर्ष 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयनित हुए हैं.
प्रदेश पुलिस के अन्य दो अधिकारियों बहादुर सिंह व मनोज कुमार को भी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए हैं. डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत को यह सम्मान उनके द्वारा पुलिस सेवा के दौरान उत्कृष्ठ कार्यों को लेकर दिया गया है.
पिता गुरदीप सिंह व माता प्रयाग देवी के घर गुरबचन सिंह रणौत का जन्म गांव ठडोह, डाकघर भटवाड़ा, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर में हुआ था. उनके पिता वर्ष 1966 में भारतीय सेना से बतौर सूबेदार सेवानिवृत हुए थे. गुरबचन सिंह ने कहा कि देश के प्रति कार्य करने की इच्छा से वे पुलिस में भर्ती हुए थे. उन्होंने प्रदेश पुलिस में अपना सफर वर्ष 1984 में बिलासपुर के लुहणू ग्राउंड में आयोजित भर्ती उर्तीण कर बतौर आरक्षी फस्ट बटालियन जुंगा से शुरू किया.
इसके बाद वर्ष1988 से 2003 तक बतौर ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर तैनात रहे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में उन्हें बतौर एएसआई के तौर पर पदोन्नति मिली और वर्ष 2007 में पालमपुर पुलिस थाना में तैनात रहे. इसके बाद वर्ष 2008 में बतौर एसआई के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर कुल्लू सदर पुलिस स्टेशन में तैनाती पाई.
गुरबचन सिंह ने वर्ष 2008 से 2011 तक एसएचओ आनी के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान की. वहींवर्ष 2011 से 2014 तक एसएचओ मैकलोडगंज व वर्ष 2014 से 2017 एसएचओ पालमपुर तैनात रहे. गुरबचन सिंह ने बतौर एसएचओ सुंदरनगर का कार्यभार वर्ष 2017 में संभाला और अभी वे बतौर डीएसपी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
गुरबचन सिंह ने प्रदेश पुलिस के लिए वर्ष 1988 से 2003 तक बॉलीवाल नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है. गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग की विभिन्न ट्रेनिंग के दौरान हमेशा उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में सेवाएं देने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हुए स्नातक की डिग्री प्राप्त की.