ETV Bharat / state

विकास कार्य छोड़ो, प्रदेश में आई त्रासदी के समय में भी मदद नहीं कर पाए PM मोदी- प्रतिभा सिंह - Himachal Pradesh News

Pratibha Singh Mandi visit: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रतिभा सिंह आज मंडी जिले के दौरे पर थी. इस दौरान संबोधन में प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की गुहार लगाती रही. न तो केंद्र से इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया और न ही प्रदेश को कोई आर्थिक राहत पैकेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Pratibha Singh News
प्रतिभा सिंह, सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 3:12 PM IST

प्रतिभा सिंह, सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

मंडी: केंद्र की मोदी सरकार न तो विकास कार्यों में हिमाचल का सहयोग कर रही है और ना ही आपदा के समय प्रधानमंत्री ने प्रदेश की कोई मदद की. प्रदेश सरकार अब अपने स्तर पर ही आपदा प्रभावितों के पुनर्वास में जुटी है. यह बातें सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी जिला के दौरे के दूसरे दिन द्रंग के बथेरी के जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व बथेरी पहुंचकर प्रतिभा सिंह ने जन समस्याएं सुनी. इस दौरान अपने संबोधन में प्रतिभा सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की गुहार लगाती रही. न तो केंद्र से इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया और न ही प्रदेश को कोई आर्थिक राहत पैकेज दिया. प्रदेश सरकार ने अब अपने दम पर ही आपदा प्रभावितों के पुर्नवास का बीड़ा उठाया है और 4500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घाषित कर पुर्नवास का कार्य शुरू किया है.

वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास करवाया है और विकास के नाम पर ही जनता के बीच जाकर वोट मांगे है. यदि द्रंग की जनता ने यहां से कौल सिंह ठाकुर को जीताया होता तो आज द्रंग की स्थिति कुछ और होती. पिछले दौरे के दौरान द्रंग क्षेत्र की कुछ पंचायतें छूट गई थी. आज वे कौल सिंह के आग्रह पर ही इन सब पंचायतों में जाकर जन समस्याएं सुन रही है. उन्होंने इस मौके पर लोगों को उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का भी आश्वासन दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि कमांद पुल के रूके हुए कार्य को जल्द शुरू कराया जाएगा. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

बता दें कि सांसद प्रतिभा सिंह 10 दिसंबर तक मंडी जिले के प्रवास पर हैं. दूसरे दिन सांसद ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र आरंग, बथेरी, रियागड़ी, नबलाए, सालगी, कटौला, बग्गी, टिहरी, रंज तथा कटिंडी में जन समस्याएं सुनी. 7 दिसंबर को सांसद प्रतिभा सिंह सराज विधानसभा क्षेत्र के पटीकरी में लोक निर्माण मंत्री द्वारा बाखली खड्ड पर बने वाहन योग्य पुल का उदघाटन, लम्बाथाच में बाखली खड्ड पर बने डबल लेन पुल का उद्घाटन, देयोल खड्ड में बने पुल का उद्घाटन, ग्राम पंचायत ढीमकटारू के केयोलीनाल में बने पुल का उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेगी. वहीं, चोलूथाच में सांसद जनसभा को भी संबोधित करेगी.

ये भी पढ़ें- एक फोन कॉल ने मिटाई संगठन और सरकार की दूरी, सीएम सुखविंदर की कॉल से दूर हुई प्रतिभा सिंह की नाराजगी, अब कल मिल बैठेंगे संगठन संग CM

प्रतिभा सिंह, सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

मंडी: केंद्र की मोदी सरकार न तो विकास कार्यों में हिमाचल का सहयोग कर रही है और ना ही आपदा के समय प्रधानमंत्री ने प्रदेश की कोई मदद की. प्रदेश सरकार अब अपने स्तर पर ही आपदा प्रभावितों के पुनर्वास में जुटी है. यह बातें सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी जिला के दौरे के दूसरे दिन द्रंग के बथेरी के जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व बथेरी पहुंचकर प्रतिभा सिंह ने जन समस्याएं सुनी. इस दौरान अपने संबोधन में प्रतिभा सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की गुहार लगाती रही. न तो केंद्र से इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया और न ही प्रदेश को कोई आर्थिक राहत पैकेज दिया. प्रदेश सरकार ने अब अपने दम पर ही आपदा प्रभावितों के पुर्नवास का बीड़ा उठाया है और 4500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घाषित कर पुर्नवास का कार्य शुरू किया है.

वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास करवाया है और विकास के नाम पर ही जनता के बीच जाकर वोट मांगे है. यदि द्रंग की जनता ने यहां से कौल सिंह ठाकुर को जीताया होता तो आज द्रंग की स्थिति कुछ और होती. पिछले दौरे के दौरान द्रंग क्षेत्र की कुछ पंचायतें छूट गई थी. आज वे कौल सिंह के आग्रह पर ही इन सब पंचायतों में जाकर जन समस्याएं सुन रही है. उन्होंने इस मौके पर लोगों को उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का भी आश्वासन दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि कमांद पुल के रूके हुए कार्य को जल्द शुरू कराया जाएगा. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

बता दें कि सांसद प्रतिभा सिंह 10 दिसंबर तक मंडी जिले के प्रवास पर हैं. दूसरे दिन सांसद ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र आरंग, बथेरी, रियागड़ी, नबलाए, सालगी, कटौला, बग्गी, टिहरी, रंज तथा कटिंडी में जन समस्याएं सुनी. 7 दिसंबर को सांसद प्रतिभा सिंह सराज विधानसभा क्षेत्र के पटीकरी में लोक निर्माण मंत्री द्वारा बाखली खड्ड पर बने वाहन योग्य पुल का उदघाटन, लम्बाथाच में बाखली खड्ड पर बने डबल लेन पुल का उद्घाटन, देयोल खड्ड में बने पुल का उद्घाटन, ग्राम पंचायत ढीमकटारू के केयोलीनाल में बने पुल का उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेगी. वहीं, चोलूथाच में सांसद जनसभा को भी संबोधित करेगी.

ये भी पढ़ें- एक फोन कॉल ने मिटाई संगठन और सरकार की दूरी, सीएम सुखविंदर की कॉल से दूर हुई प्रतिभा सिंह की नाराजगी, अब कल मिल बैठेंगे संगठन संग CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.