मंडी: पराशर में रविवार को हुए सड़क हादसे में दुर्घटना के कारण साफ हो गए हैं. पुलिस जांच में सामने आ आया है कि चालक गाड़ी को साइड में खड़ी कर पेशाब करने के लिए उतरा था. इस बीच ड्राइविंग सीट के साथ बैठे बच्चे ने गाड़ी के गियर को बदलकर न्यूटल कर दिया और गाड़ी पीछे की ओर लुढ़क कर खाई में गिर गई.
हादसे में 12 वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 16 लोग घायल हो गए हैं. इनमें चार गंभीर रूप से घायलों को कटौला सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है. हालांकि पुलिस जांच में सभी तथ्य साफ होंगे, लेकिन शुरूआती जांच में हादसे का कारण हैरानीजनक है.