ETV Bharat / state

गाड़ी से पेशाब करने उतरा चालक, बच्चे ने बदल दिया गियर और खाई में गिरी गाड़ी - खाई में गिरी कार

चालक गाड़ी को साइड में खड़ी कर पेशाब करने के लिए उतरा था. इस बीच ड्राइविंग सीट के साथ बैठे बच्चे ने गाड़ी के गियर को बदलकर न्यूटल कर दिया और गाड़ी पीछे की ओर लुढ़क कर खाई में गिर गई.

हादसे की तस्वीरें
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 8:02 PM IST

मंडी: पराशर में रविवार को हुए सड़क हादसे में दुर्घटना के कारण साफ हो गए हैं. पुलिस जांच में सामने आ आया है कि चालक गाड़ी को साइड में खड़ी कर पेशाब करने के लिए उतरा था. इस बीच ड्राइविंग सीट के साथ बैठे बच्चे ने गाड़ी के गियर को बदलकर न्यूटल कर दिया और गाड़ी पीछे की ओर लुढ़क कर खाई में गिर गई.

हादसे में 12 वर्षीय बच्‍चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 16 लोग घायल हो गए हैं. इनमें चार गंभीर रूप से घायलों को कटौला सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्‍पताल मंडी रेफर किया गया है. हालांकि पुलिस जांच में सभी तथ्‍य साफ होंगे, लेकिन शुरूआती जांच में हादसे का कारण हैरानीजनक है.

मंडी: पराशर में रविवार को हुए सड़क हादसे में दुर्घटना के कारण साफ हो गए हैं. पुलिस जांच में सामने आ आया है कि चालक गाड़ी को साइड में खड़ी कर पेशाब करने के लिए उतरा था. इस बीच ड्राइविंग सीट के साथ बैठे बच्चे ने गाड़ी के गियर को बदलकर न्यूटल कर दिया और गाड़ी पीछे की ओर लुढ़क कर खाई में गिर गई.

हादसे में 12 वर्षीय बच्‍चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 16 लोग घायल हो गए हैं. इनमें चार गंभीर रूप से घायलों को कटौला सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्‍पताल मंडी रेफर किया गया है. हालांकि पुलिस जांच में सभी तथ्‍य साफ होंगे, लेकिन शुरूआती जांच में हादसे का कारण हैरानीजनक है.

Intro:मंडी। पराशर सड़क हादसे में दुर्घटना के कारण साफ हो गए हैं। पुलिस जांच में सामने आ आया है कि चालक गाड़ी को साइड में खड़ी कर पेशाब करने के लिए उतरा था। इस बीच गाड़ी अचानक पीछे की तरफ चलना शुरू हो गई। चालक तब तक कुछ कर पाता इस बीच गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्‍चे ने गियर को न्‍यूटल में कर दिया। जिससे गाड़ी पीछे की तरफ चलना शुरू हो गई। ऐेसे में गाड़ी में लगी हैंडब्रेक को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस जांच में सभी तथ्‍य साफ होंगे, लेकिन शुरूआती जांच में हादसे का कारण दिल दहला देने वाला है। चालक की छोटी सी लापरवाही दो जानें लील गई है। जबक‍ि कई घायलों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।




Body:कृपया पहले भेजी स्क्रिप्ट में अपडेट करें।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.