मंडी: कोविड-19 वायरस को लेकर कोरोना वॉरियर्स के लिए अब सुंदरनगर में पीपीई किट्स बनाई जा रही हैं. मंडी प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार इस पीपीई किट्स का निर्माण सुंदरनगर के गांव पलौहटा स्थित नीडलवर्क अपेयल की फैक्ट्री में किया जा रहा है.
नीडल वर्क अफेयर्स के प्रोपराइटर हरिकृष्ण ने कहा कि पिछले महीने 22 तारीख को जब उन्हें कोविड-19 वायरस को लेकर पता चला तो उनकी कंपनी ने लगभग 1500 मास्क बनाए और कुछ मुफ्त में भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि 31 मार्च को एडीसी मंडी द्वारा पीपीई किट के निर्माण के लिए उन्हें बताया गया.
हरिकृष्ण ने कहा कि एडीसी द्वारा उन्हें पीपीई किट बनाने के लिए उन्हे युद्धस्तर पर कार्य करना पड़ेगा. हरिकृष्ण ने कहा कि पीपीई किट बनाने को लेकर लोगों से बात की गई, लेकिन कोरोना वायरस के कारण उनके मन में भय व्याप्त था. उन्होंने कहा कि लोगों को समझाने के बाद उन्होंने लगभग 1200 के करीब पीपीई किट्स बना दिए हैं.
हरिकृष्ण ने बताया कि पीपीई किट को बनाने की लागत लगभग 800 रुपये आती है, लेकिन वह सिर्फ इसकी स्टिचिंग कर रहे हैं और कच्चा माल प्रशासन द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है.