सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कंकाल सेरी कोठी के बखारी से लापता हुए एक युवक लक्ष्मण राम पुत्र धनीराम का बताया जा रहा है. मामले का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह कंकाल सुंदरनगर की जरल पंचायत की सीमा पर रोपडी गांव की पहाड़ी पर मिला है. पहली नजर में से कंकाल 32 वर्षीय युवक लक्ष्मण राम का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सेरी कोठी से बखारी निवासी युवक लक्ष्मण राम अपने बड़े भाई नरपत राम की अचानक मौत हो जाने से मानसिक रूप से परेशान हो गया था और घर से काफी समय से लापता था. इस चलते लापता युवक लक्ष्मण राम की पुलिस और परिजनों ने कोलडैम से लेकर डैहर तक झील में भी तलाश की थी, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया था.
वहीं, अब कंकाल के मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कंकाल को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा गया, जहां युवक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सकलाना पंचायत में कोरोना पॉजिटिव के परिजनों के बुधवार को लिए जाएंगे सैंपल
मामले की पुष्टि करते हुए सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि कंकाल को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सरकाघाट में माकपा ने किया विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन