सरकाघाटः नगर परिषद सरकाघाट में 10 जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए सात पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने बूथ के लिए रवाना किया गया. इसके बाद नगर परिषद चुनावों की मतगणना के लिए संबंधित अधिकारियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया.
पोलिंग पार्टी को त्वरित निपटान सुनिश्चित करने के आदेश
सरकाघाट के एसडीएम जफर इकबाल ने चुनाव डयूटी में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली जरुरी सावधानियों के बारे में बताया. इस दौरान किसी भी विवाद और शंका दूर करने समेत इनके त्वरित निपटान सुनिश्चित करने के टिप्स भी दिए गए.
प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूरी
सरकाघाट के एसडीएम जफर इकबाल ने बताया कि सुगम, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः किन्नौर में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, पोलिंग पार्टियों को दिया गया ट्रेनिंग