मंडी: जिले में पकड़े गए सेक्स रैकेट मामले में अब पुलिस ने मकान मालिक को भी जांच में शामिल किया जाएगा. पुलिस ने मकान मालिक को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है. मकान मालिक से पूछताछ की जाएगी.
जानकारी के अनुसार पुलिस को संदेह है कि जिस मकान में यह सेक्स रैकेट चल रहा था वहां यह गतिविधियां काफी दिनों से चल रही थी. ऐसे में मकान मालिक के पास इस संदर्भ में क्या कुछ जानकारियां हैं, इस बारे में पूछताछ की जाएगी.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मकान मालिक को पूछताछ में शामिल किया गया है और उन्हें थाने में आने के लिए कहा गया है. इस मामले में रेस्क्यू की गई दो महिलाओं को अदालत ने परिजनों के हवाले कर दिया.
एसपी ने कहा कि सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि रिमांड खत्म होने से पहले आरोपी महिला को दोबारा अदालत में पेश करके आगामी रिमांड के लिए अपील की जाएगी ताकि मामले के तहत तक पहुंचा जा सके.
बता दें कि जिला मंडी मुख्य शहर के राम नगर में किराये के कमरे में चल रहे एक सेक्स रैकेट का सोमवार को पर्दाफाश हुआ था. पुलिस ने दो महिलाओं को यहां से रेस्क्यू किया. एक महिला बिहार की और दूसरी महिला मंडी की है. मुख्य आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.