सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश पुलिस बेलगाम वाहन चालकों को बख्शने के मूड में नहीं है और ऐसे में इन वाहन चालकों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. ताजा मामले में बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-21 पर विशेष नाकाबंदी कर नियमों की उल्लंघना करने वाले बेलगाम चालकों पर शिकंजा कसा है.
इस नाकाबंदी का नेतृत्व एएसआई प्रीतम सिंह व उनकी टीम की ओर से किया गया. पुलिस टीम की ओर से क्षेत्र में किए जा रहे अवैध खनन और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे गए, जिस पर पुलिस ने हजारों रुपये के चालान काटकर हिदायत देते हुए वाहन चालकों को छोड़ा है.
जानकारी देते हुए एएसाई प्रीतम सिंह ने कहा कि बीएसएल कालोनी पुलिस टीम की ओर से एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर विशेष नाकाबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस को अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी.
इस पर पुलिस विभाग की तरफ से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वाहन चालकों की ओर से पुलिस नियमों की अवेहलना करने वालों को को नहीं बक्शेगी. प्रीतम सिंह ने कहा कि अवैध खनन माफिया पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में भारी बारिश से भूस्खलन का बढ़ा खतरा