मंडी: नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित एक ढाबे के बाहर खड़ी पर्यटक वॉल्वो बस से (Theft in volvo bus in mandi) पर्यटकों के चोरी हुए लाखों के सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस चौकी सलापड़ के प्रभारी एएसआई देवराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए (Volvo bus Theft case mandi) गए दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित मयूर ढाबा के बाहर एक पर्यटकों की वॉल्वो बस खाने के लिए खड़ी हुई थी. इसी दौरान जब बस की सवारियां ढाबे में खाना खाने में व्यस्त थी, तो बस में सफर कर रहे पर्यटकों का कीमती सामान चोरी हो गया था.
मामले को लेकर बस में सवार महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली शिकायतकर्ता प्रियंका नालवाडे ने बीते सोमवार पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड़ में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता के अनुसार बीते सोमवार देर रात 11 बजे इनकी वॉल्वो बस हराबाग में मयूर ढाबा में खाना खाने के लिए रुकी थी. इसी दौरान बस में से शिकायतकर्ता का लैपटाप और इसी बस में सफर कर रहे अन्य यात्री अखिलेश महोड व विजय वशिष्ठ का डिजिटल कैमरा डबल लैंस, चार्जर, बैग, जूते, 5 हजार नकदी सहित पर्स, एटीएम कार्ड व अन्य सामान गायब हो गया था.
शिकायत मिलने के उपरांत मामले की जांच पुलिस चौकी (Goods stolen from bus in Mandi) सलापड़ प्रभारी एएसआई देव राज द्वारा की गई. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान अश्वनी कुमार, पुत्र गंगाधर, निवासी भगतवाडी, डाकघर सिहली व बॉबी, पुत्र अमर सिंह, निवासी लोअर बोबर के पास एक कैमरा देखा गया था. जबकि सोमवार की रात को दोनों को मयूर ढाबा के पास संदिग्ध हालात में भी घूमते हुए नजर आए थे.
उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में तफ्तीश के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा वॉल्वो बस से सामान चोरी करने को लेकर अपना जुर्म कबूल लिया है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उपरोक्त चोरीशुदा सामान भी उनसे बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत पुराने कर्मचारियों की नौकरी पर छाया संकट, सरकार को दी ये चेतावनी