ETV Bharat / state

मंडी: 2.78 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर, 6 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद - चिट्टा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.78 ग्राम चिट्टा और 6 लाख से अधिक कैश बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Police chitta caught in Mandi
Police chitta caught in Mandi
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 8:39 PM IST

मंडी: मंडी पुलिस का नशे के काले कारोबारियों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. अब एक मामले में मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.78 ग्राम चिट्टा और 6 लाख से अधिक कैश बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने हेड कॉन्स्टेबल टेकचंद के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, कॉन्स्टेबल शंकर सिद्धार्थ, चिराग, शाहिद अली, पवन, विजय, रामजी महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका ने गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 42 वर्षीय विश्व देव, पुत्र चंदे राम, निवासी गांव वनाला, डाकघर पनारसा, तहसील औट, जिला मंडी के घर पर छापेमारी के दौरान 2.78 ग्राम चिट्टा और 4 तौल मशीनों के साथ 6 लाख 4 हजार 900 सौ रुपये बरामद किए हैं.

वहीं, आरोपी के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर औट पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इसके साथ ही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत SIU टीम ने आरोपी के कब्जा से 2.78 ग्राम चिट्टा, चार तौल मशीनों के साथ 6 लाख 4 हजार 900 रुपये कैश बरामद किया है. जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी तफ्तीश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: कोटखाई में 8.57 ग्राम चिट्टा बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

मंडी: मंडी पुलिस का नशे के काले कारोबारियों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. अब एक मामले में मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.78 ग्राम चिट्टा और 6 लाख से अधिक कैश बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने हेड कॉन्स्टेबल टेकचंद के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, कॉन्स्टेबल शंकर सिद्धार्थ, चिराग, शाहिद अली, पवन, विजय, रामजी महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका ने गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 42 वर्षीय विश्व देव, पुत्र चंदे राम, निवासी गांव वनाला, डाकघर पनारसा, तहसील औट, जिला मंडी के घर पर छापेमारी के दौरान 2.78 ग्राम चिट्टा और 4 तौल मशीनों के साथ 6 लाख 4 हजार 900 सौ रुपये बरामद किए हैं.

वहीं, आरोपी के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर औट पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इसके साथ ही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत SIU टीम ने आरोपी के कब्जा से 2.78 ग्राम चिट्टा, चार तौल मशीनों के साथ 6 लाख 4 हजार 900 रुपये कैश बरामद किया है. जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी तफ्तीश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: कोटखाई में 8.57 ग्राम चिट्टा बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.