सुंदरनगर: मंडी जिला की पीओ सेल टीम ने एक उदघोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने बीएसएफ कॉलोनी में दर्ज हुए एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में उदघोषित अपराधी को मोहाली से धर दबोचा है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बॉबी के खिलाफ 2015 में अपराधिक षड्यंत्र रच कर नाबालिग लड़की को भगाने का मामला पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में दर्ज हुआ था. यह मामला जेएमआईसी कोर्ट नंबर-2 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था.
2017 में अदालत ने बॉबी को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं, पीओ सेल टीम मंडी को बॉबी की मोहाली, पंजाब में होने की सूचना मिली. पीओ सेल टीम ने मोहाली से आरोपी को धर दबोचा.
पीओ सेल टीम ने अगली कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के हवाले कर दिया गया. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए बीएसएल कॉलोनी पुलिस के एएसआई राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की पीओ सेल टीम ने नाबालिगा को भगाने के मामले में उदघोषित अपराधी को मोहाली से धर दबोचा है.