सुंदरनगर: पीओ सेल मंडी ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शिव कुमार निवासी जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है. पीओ सेल में आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को बीएसएल कॉलोनी पुलिस के हवाले कर दिया है.
सड़क दुघर्टना के मामले में शिव कुमार पर बल्ह और सुंदरनगर में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है. एक मामला अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी सुंदरनगर और दूसरा सीजेएम मंडी की अदालत में विचाराधीन था. लगातार बुलाने के बावजूद शिव कुमार पेशियों से अनुपस्थित रहता था. इसके बाद न्यायालय द्वारा उसे उद्घोषित अपराधी करार दे दिया गया था. पुलिस आरोपी की तलाशी में जगह-जगह दबिश दे रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है.
दिल्ली के नांगलोई से आरोपी गिरफ्तार
मामले को पीओ सेल के सुपुर्द करने के बाद पीओ सेल में शामिल एचएचसी मोहिंदर सैनी, एचएचसी रवि कुमार, एलएचसी दिनेश चौधरी और विवेक भंगालिया की टीम को इसके दिल्ली में होने की सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पीओ सेल की टीम ने उसे दिल्ली के नांगलोई से पकड़ने में सफलता हासिल की है. अतरिक्त पुलिस मंडी अधीक्षक आशीष शर्मा ने की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधान, जेई और तकनीकी सहायक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हड़पे थे 5 लाख रुपये!