ETV Bharat / state

थाची में कॉलेज भवन और उप-तहसील की मांग को लेकर लोगों ने निकाली रैली, आंदोलन की भी दी चेतावनी

थाची में शनिवार को क्षेत्र की जनता ने कॉलेज भवन के निर्माण व उप तहसील की मांग को लेकर एक रैली का आयोजन किया. रैली के उपरांत थाची में ही एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसे अखिल भारतीय नौजवान सभा के मंडी जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया.

saraj news, सराज न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:55 PM IST

सराज: थाची में शनिवार को क्षेत्र की जनता ने कॉलेज भवन के निर्माण व उप तहसील की मांग को लेकर एक रैली का आयोजन किया. रैली में थाची की आसपास की आधा दर्जन पंचायतों के लोगों ने थाची बाजार में नारेबाजी कर अपनी उक्त मांगों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने की भी चेतावनी दी.

रैली के उपरांत थाची में ही एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसे अखिल भारतीय नौजवान सभा के मंडी जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि थाची कॉलेज की अधिसूचना सितंबर 2017 में हुई है, लेकिन लम्बा समय बीत जाने के उपरान्त भी अभी तक कॉलेज छात्रों को अपना भवन नहीं मिल पाया है.

वीडियो.

महेंद्र राणा ने कहा कि 3 वर्ष बीत जाने पर भी थाची कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जबकि स्थानीय ग्राम पंचायत व ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से जमीन की व्यवस्था करते हुए शिक्षा विभाग को लगभग 35 बीघा जमीन स्थानांतरित की है. इस दौरान कुछ वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े कुछ लोगों के द्वारा कॉलेज भवन के निर्माण को लेकर रोड़े अटकाए जा रहे हैं.

थाची रैली में भाग लेने वाले लोगों ने सरकार से अपील की कि शीघ्र अति शीघ्र ग्राम सभा द्वारा दी गई जमीन पर कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाए. यदि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो निश्चित तौर पर इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा जिसकी पूरी की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी, क्योंकि स्थानीय जनता सिर्फ कॉलेज में फंसा नहीं रहना चाहती है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन

सराज: थाची में शनिवार को क्षेत्र की जनता ने कॉलेज भवन के निर्माण व उप तहसील की मांग को लेकर एक रैली का आयोजन किया. रैली में थाची की आसपास की आधा दर्जन पंचायतों के लोगों ने थाची बाजार में नारेबाजी कर अपनी उक्त मांगों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने की भी चेतावनी दी.

रैली के उपरांत थाची में ही एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसे अखिल भारतीय नौजवान सभा के मंडी जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि थाची कॉलेज की अधिसूचना सितंबर 2017 में हुई है, लेकिन लम्बा समय बीत जाने के उपरान्त भी अभी तक कॉलेज छात्रों को अपना भवन नहीं मिल पाया है.

वीडियो.

महेंद्र राणा ने कहा कि 3 वर्ष बीत जाने पर भी थाची कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जबकि स्थानीय ग्राम पंचायत व ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से जमीन की व्यवस्था करते हुए शिक्षा विभाग को लगभग 35 बीघा जमीन स्थानांतरित की है. इस दौरान कुछ वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े कुछ लोगों के द्वारा कॉलेज भवन के निर्माण को लेकर रोड़े अटकाए जा रहे हैं.

थाची रैली में भाग लेने वाले लोगों ने सरकार से अपील की कि शीघ्र अति शीघ्र ग्राम सभा द्वारा दी गई जमीन पर कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाए. यदि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो निश्चित तौर पर इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा जिसकी पूरी की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी, क्योंकि स्थानीय जनता सिर्फ कॉलेज में फंसा नहीं रहना चाहती है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.