मंडी: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए. इसके तहत जिला कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला में 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. यह नाइट कर्फ्यू 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. कैबिनेट की बैठक में जारी आदेशों के अनुसार सरकारी ऑफिस में 31 दिसंबर तक तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी ही आएंगे.
31 दिसंबर तक बंद शैक्षणिक संस्थान
वहीं, सभी तरह के सामाजिक राजनीतिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 200 लोगों को शामिल करने की इजाजत दी गई है. 15 दिसंबर तक जिला में सभी शैक्षणिक संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. वही हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित कॉलेजों के ऑफिस खुले रहेंगे. सरकार ने जनमंच और राजनीतिक रैलियां 15 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई है.
क्या कहा एसपी मंडी ने
एसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि जारी आदेशों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र में मास्क ना लगाने पर एक हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले कल भी पुलिस की ओर से मास्क लगाने पर जिला में 93 लोगों के चालान काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से बॉर्डर एरिया को सील करने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है, जिससे कर्फ्यू के दौरान कोई भी आवाजाही ना हो सके.
मंडी के लोगों का क्या है कहना
मंडी के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उनका कहना है कि कर्फ्यू लगने से लोगों की आवाजाही पर रोक लगेगी और संक्रमण के मामलों में भी कमी आएगी. उन्होंने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
धारा 144 भी लागू करने की मांग
कांग्रेस पार्टी ने भी कैबिनेट के इस फैसले का स्वागत किया है. कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा का कहना है कि नई सरकार की ओर से लगाए गए नाइट कर्फ्यू का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि लोग कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे हैं और सरकार को कर्फ्यू के साथ-साथ धारा 144 भी लागू कर देनी चाहिए.