मंडी: शहर में पार्किंग की समस्या विकराल होने लगी है. आज छोटी काशी की सबसे बड़ी दिक्कत पार्किंग सुविधा का न होना और तंग सड़कों पर बार-बार लगने वाला जाम है, जो कि पूरा दिन शहर की रफ्तार को थामे रखता है. इसके कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
पार्किंग की समस्या से लोग परेशान
सरकारी दफ्तर हो या निजी ऑफिस या फिर बाजार हर व्यक्ति के सामने पार्किंग की समस्या है. शहर की आबादी 26 हजार 431 से बढ़कर 41 हजार 375 हो गई है. नगर परिषद मंडी को नगर निगम का दर्जा भी मिला है, जिसके बाद 13 से 15 वार्ड हो गए हैं. नगर परिषद नगर निगम बनने के बाद स्मार्ट सिटी की दौड़ में भी शामिल हो गया है, लेकिन शहर में पार्किंग की समस्या जस की तस बनी हुई है.
शहर में सिर्फ 6 पार्किंग
नगर निगम मंडी की बात करें तो निगम के पास अभी विभिन्न वार्डों में सिर्फ 6 ही पार्किंग हैं, जिन्हें ठेकेदार को अलॉट किया गया है. हर पार्किंग में मात्र 30 से 35 गाड़ी खड़ी हो सकती है. इन पार्किंग से नगर निगम को 1 साल में करीब 20 लाख की आय प्राप्त होती है.
शिवरात्रि महोत्सव में ट्रैफिक व्यवस्था
वहीं, शहर में मौजूद कुछ निजी पार्किंग भी हमेशा फुल ही नजर आती है. इनमें पार्किंग फीस भी ज्यादा वसूली जाती है. एक महीने बाद मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा, जिसे देखने के लिए लाखों लोग मंडी पहुंचते हैं. इससे सड़कों पर भारी संख्या में वाहन नजर आते हैं. इस दौरान पुलिस को भी ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
जगह मिलने पर भी नहीं बनी पार्किंग
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में पार्किंग की समस्या को लेकर प्रशासन और सरकार का कोई ध्यान नहीं है. पार्किंग के लिए शहर में भूमि का चयन भी किया गया, लेकिन आगे वहां काम नहीं हो पाया. इस सबके चलते बाजार से सामान खरीदने आए लोगों को पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल पाती.
पार्किंग की समस्या से मिले निजात
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को टैक्स दिया जाता है, उसी हिसाब से लोगों को सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. मंडी शहर में ऐसे कई स्थान हैं, जहां पर मल्टी कंपलेक्स बनाकर पार्किंग की समस्या से निजात पाई जा सकती है.
सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचने का डर
शहर में पार्किंग की कोई सुविधा न होने के कारण वाहन चालक अपनी गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ी करते हैं, जिससे गाड़ियों को नुकसान पहुंचने का भी खतरा रहता है और कई बार हादसे भी हो जाते हैं. कई बार गाड़ी खड़ी करने के लिए 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इसलिए सरकार को नगर निगम बनने के बाद मंडी में सबसे पहले पार्किंग की समस्या को सुलझाना चाहिए .
यू ब्लॉक में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण
वहीं, नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि मंडी शहर में पार्किंग की समस्या रहती है. इस समस्या को देखते हुए यू ब्लॉक में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. साथ ही नगर निगम में सम्मिलित किए गए नए एरिया में पार्किंग बनाए जाने पर बल दिया जाएगा. इसके अलावा नगर निगम के हर वार्ड में भी पार्किंग की व्यवस्था हो इसके लिए भी कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नप सुंदरनगर के सभी वार्डों में रुके हुए काम प्रमुखता के आधार पर होंगे पूरे: जितेंद्र शर्मा