मंडी: दिल्ली के तुगलकाबाद में कोर्ट के आदेशों पर तोड़े गए गुरु रविदास के मंदिर का विरोध हिमाचल में भी शुरू हो गया है. जिला मंडी में रविदास समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया. शहर में रोष रैली निकालने के बाद लोगों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और दोबारा से मंदिर का निर्माण करने की मांग उठाई.
गुरु रविदास मंदिर कमेटी मंडी के प्रधान इंद्र राज इंदु ने कहा कि मंदिर को तोड़कर रविदास समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंदिर को फिर से बनवाने और मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने कि मांग की है.
वहीं रविदास समाज से जुड़े संजय संधू ने केंद्र व राज्य सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मंदिर का निर्माण जल्द नहीं करवाया गया तो 21 अगस्त को पूरे देश में बंद का ऐलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामपुर में ढारे पर पेड़ गिरने से मां और बेटी की मौत, 3 अन्य परिवार के सदस्य घायल
संधू ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान होने वाले नुकसान के लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी. हिमाचल जैसे शांत प्रदेश को शांत रहने दिया जाना चाहिए और तुगलकाबाद में तोड़े गए मंदिर के कारण धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.