सुंदरनगर: स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली नगर परिषद सुंदरनगर फिसड्डी साबित हुई है. नगर परिषद ने शहर में अंडरग्राउंड डस्टबिन स्थापित किए हैं, लेकिन इन डस्टबिन के बाहर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं.
सुंदरनगर के वार्ड नंबर-11 और 13 में नगर परिषद ने डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन स्कीम चलाई है. इन वार्डों में नगर परिषद के कर्मचारी लोगों के घर से खुद कूड़ा उठाकर ले जाते हैं, लेकिन कुछ लोग 50 रुपये बचाने के चक्कर में अपने घर से निकलने वाला कूड़ा सड़क किनारे खुले में फेंक रहे हैं.
यहां एक वाल्मीकि मंदिर भी है. लोग मंदिर की परवाह किए बिना यहां खुले में कूड़ा फेंकने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. वहीं, नगर परिषद के कर्मचारी भी यहां पर कूड़ा उठाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं.
मामले को लेकर नगर परिषद सुंदरनगर की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने कहा कि नगर परिषद में कूड़े को घर-घर से उठाने के लिए डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन की जा रही है. लोग 50 रुपये बचाने के लिए अपने घरों का कूड़ा खुले में फेंक रहे हैं. खुले में फेंके हुए इस कूड़े को उठा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी में महेंद्र सिंह ने कोरोना पर की समीक्षा बैठक, कहा: जल्द मिलेगी वायरस से 'आजादी'