ETV Bharat / state

करसोग पीडब्ल्यूडी के हाल बेहाल, तीन महीने में शौचालय के लिए सिर्फ गड्ढा ही खोद पाया PWD

author img

By

Published : May 4, 2022, 10:43 AM IST

प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल तत्तापानी (Religious tourist place Tattapani) में 9 फरवरी को 9.5 लाख से शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन करीब तीन महीनों में पीडब्ल्यूडी गड्डे खोदने के कार्य को ही पूरा नहीं कर पाया हैं. विभाग की सुस्त कार्य प्रणाली की वजह से कार्य कुछ दिनों तक चलने के बाद अब रुक गया है. जिससे लोगों में भारी रोष है. प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट का दावा कर रही भाजपा सरकार की छवि पर पीडब्ल्यूडी की सुस्त कार्यप्रणाली ने ग्रहण लगा दिया है.

PWD Karsog
करसोग पीडब्ल्यूडी

करसोग: प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल तत्तापानी (Religious tourist place Tattapani) में 9 फरवरी को 9.5 लाख से शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन करीब तीन महीनों में पीडब्ल्यूडी गड्डे खोदने के कार्य को ही पूरा नहीं कर पाया हैं. विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली की वजह से कार्य कुछ दिनों तक चलने के बाद अब रुक गया है. जिससे लोगों में भारी रोष है. प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट (Himachal assembly election 2022) का दावा कर रही भाजपा सरकार की छवि पर पीडब्ल्यूडी की सुस्त कार्यप्रणाली ने ग्रहण लगा दिया है.

ऐसे इसलिए क्योंकि करसोग उपमंडल के तहत विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में स्थानीय लोगों और प्रदेश सहित बाहरी राज्य से स्नान करने आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए 9 फरवरी को सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. प्रशासन के प्रयासों और दूरगामी सोच के बाद पीडब्ल्यूडी ने 9.5 लाख की लागत से बनने वालें शौचालय का कार्य शुरू तो कर दिया, लेकिन हैरानी की बात है कि करीब तीन महीनों में विभाग गड्ढे खोदने तक के कार्य को पूरा नहीं कर पाया है.

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों तक चलने के बाद से शौचालय का काम लंबे समय से बंद पड़ा है. यही नहीं निर्माण के लिए स्पॉट पर फेंका गया मटेरियल भी सड़क के किनारे बेकार पड़ा है. जिससे धार्मिक पर्यटन स्थल की खूबसूरती को भी ग्रहण लग रहा है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से गर्म पानी के चश्मों में रोजाना स्नान के लिए पहुंचने वाली आसपास के क्षेत्रों की जनता सहित पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोगों में विभाग के प्रति भारी रोष है. लोगों का कहना है कि अब भी अगर समय रहते शौचालय का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो इस मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया जाएगा. ताकि लोगों को शौचालय न होने की वजह से हो रही परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिल सके.

पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन (PWD Churag Sub Division) के सहायक अभियंता राहुल जुनेजा ने बताया कि शौचालय का निर्माण कार्य तीन से चार दिनों में शुरू किया जा रहा है. जिसे दो महीने के अंदर पूरा करने का प्रयास रहेगा, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस बारे में तुरंत प्रभाव से जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. बता दें कि लोगों की मांग पर पवित्र स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्तापानी में गर्म पानी के चश्मों के समीप ही शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.

यहां 9.5 लाख की लागत से चार सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने हैं. जिसमें 2 सार्वजनिक शौचालय महिलाओं और 2 पुरुषों के लिए तैयार किए जाने की योजना है. धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी से मुख्यमंत्री का भी विशेष लगाव है. वर्ष 2017 में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तत्तापानी में आयोजित होने वाले मकर सक्रांति मेले को जिला स्तरीय घोषित कर दिया था. जिसके बाद से धार्मिक पर्यटन स्थल में हर साल पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ौतरी हुई है. लेकिन, पीडब्ल्यूडी की सुस्ती से शौचालय का कार्य लटका पड़ा है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

करसोग: प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल तत्तापानी (Religious tourist place Tattapani) में 9 फरवरी को 9.5 लाख से शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन करीब तीन महीनों में पीडब्ल्यूडी गड्डे खोदने के कार्य को ही पूरा नहीं कर पाया हैं. विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली की वजह से कार्य कुछ दिनों तक चलने के बाद अब रुक गया है. जिससे लोगों में भारी रोष है. प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट (Himachal assembly election 2022) का दावा कर रही भाजपा सरकार की छवि पर पीडब्ल्यूडी की सुस्त कार्यप्रणाली ने ग्रहण लगा दिया है.

ऐसे इसलिए क्योंकि करसोग उपमंडल के तहत विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में स्थानीय लोगों और प्रदेश सहित बाहरी राज्य से स्नान करने आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए 9 फरवरी को सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. प्रशासन के प्रयासों और दूरगामी सोच के बाद पीडब्ल्यूडी ने 9.5 लाख की लागत से बनने वालें शौचालय का कार्य शुरू तो कर दिया, लेकिन हैरानी की बात है कि करीब तीन महीनों में विभाग गड्ढे खोदने तक के कार्य को पूरा नहीं कर पाया है.

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों तक चलने के बाद से शौचालय का काम लंबे समय से बंद पड़ा है. यही नहीं निर्माण के लिए स्पॉट पर फेंका गया मटेरियल भी सड़क के किनारे बेकार पड़ा है. जिससे धार्मिक पर्यटन स्थल की खूबसूरती को भी ग्रहण लग रहा है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से गर्म पानी के चश्मों में रोजाना स्नान के लिए पहुंचने वाली आसपास के क्षेत्रों की जनता सहित पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोगों में विभाग के प्रति भारी रोष है. लोगों का कहना है कि अब भी अगर समय रहते शौचालय का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो इस मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया जाएगा. ताकि लोगों को शौचालय न होने की वजह से हो रही परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिल सके.

पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन (PWD Churag Sub Division) के सहायक अभियंता राहुल जुनेजा ने बताया कि शौचालय का निर्माण कार्य तीन से चार दिनों में शुरू किया जा रहा है. जिसे दो महीने के अंदर पूरा करने का प्रयास रहेगा, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस बारे में तुरंत प्रभाव से जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. बता दें कि लोगों की मांग पर पवित्र स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्तापानी में गर्म पानी के चश्मों के समीप ही शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.

यहां 9.5 लाख की लागत से चार सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने हैं. जिसमें 2 सार्वजनिक शौचालय महिलाओं और 2 पुरुषों के लिए तैयार किए जाने की योजना है. धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी से मुख्यमंत्री का भी विशेष लगाव है. वर्ष 2017 में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तत्तापानी में आयोजित होने वाले मकर सक्रांति मेले को जिला स्तरीय घोषित कर दिया था. जिसके बाद से धार्मिक पर्यटन स्थल में हर साल पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ौतरी हुई है. लेकिन, पीडब्ल्यूडी की सुस्ती से शौचालय का कार्य लटका पड़ा है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.