मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल के बड़ा समाहल गांव में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ अमानवीय व्यवहार और क्रूरता मामले में अब लोगों द्वारा हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठने लगी है. पीड़िता के परिजनों ने मीडिया के माध्यम से यह मांग उठाई है.
बता दें कि बुधवार को पीड़िता राजदेई और उनकी बड़ी बेटी व दामाद के बयान जज के समक्ष दर्ज करवाए गए हैं. पुलिस सुरक्षा के बीच पूरे परिवार को न्यायालय में लाया गया जहां पर बयान दर्ज करवाने के बाद उन्हें दोबारा घर भेज दिया गया. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में यह साफ दिखाई दे रहा है कि घटना वाले दिन लोगों का बुजुर्ग को जान से मारने का प्लान था.
जानकारी के अनुसार वीडियो में भी माचिस लाकर बुजुर्ग को मारने की बात कही जा रही है. इसी आधार पर परिजनों ने पीड़ित महिला की हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है. वहीं, डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को पीड़िता के धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं.
मामले को लेकर बुधवार को सरकाघाट में महिला एसोसिएशन फॉर सेविंग्ज, हेल्थ, अवेयरनेस एंड लिट्रेसी की सदस्यों ने मौन जुलूस निकालकर इस घटना की निंदा की. एसोसिएशन के सदस्यों ने एसडीएम सरकाघाट को ज्ञापन देकर समाज में फैल रही अंधविश्वास की कुरीतियों को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान भी किया.