मंडी: जिला मंडी में उपमंडल करसोग के एसडीम कार्यालय के सभागार में बालिका जन्मोउत्सव पर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूक किया. इसमें करसोग नगर पंचायत के सदस्य बंसीलाल, हरिओम गुप्ता और मतिधर गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
कार्यक्रम में नगर पंचायत ने बेटियों को उपहार भी दिए. इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी जय गुप्ता ने लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि बेटियों को इतना सक्षम बनाया जाए कि उन्हें किसी पर आश्रित न होना पड़े. उन्होंने भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों में रोक लगाने का भी संदेश दिया.
जय कुमार गुप्ता ने लोगों को बताया कि अब बेटियां किसी से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में कल्पना चावला ने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है, उसी तरह आज हर क्षेत्र में बेटियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर देश का नाम रोशन कर रही है.
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बेटी के जन्म पर उत्सव मनाने और उनकी अच्छी परवरिश करने का भी संदेश दिया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी जय गुप्ता ने बेटियों को बधाई पत्र भी भेंट किए.
ये भी पढ़ें: गृहिणी सुविधा योजना में इतने लाख लोगों ने किया आवेदन, 36 हजार फॉर्म हुए रिजेक्ट