सरकाघाट/मंडीः लंबे सियासी जोड़ तोड़ के बाद अाखिरकार नगर परिषद सरकाघाट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. 2 दिन पहले कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के बाद बुधवार को आयोजित चुनाव में भाजपा ने नगर परिशद में अपना बहुमत साबित कर दिया है. नगर परिषद सरकाघाट की अध्यक्ष अनूप कुमारी को चुना गया है, जबकि उपाध्यक्ष ध्यान सिंह को चुना गया है.
'सरकाघाट नगर परिषद चुनाव एसडीएम की देख-रेख में आयोजित '
अनूप कुमारी वार्ड नंबर 2 रामनगर से जीत कर आई हैं, जबकि ध्यान सिंह रोपा कालोनी वार्ड से जीते हैं. यह चुनाव नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एसडीएम सरकाघाट की देख-रेख में आयोजित हुए. नगर परिषद में कुल 7 वार्ड हैं, इसलिए कुल जीते हुए 7 वार्डों के पार्षदों में से 5 ने भाजपा को समर्थन दिया है और 2 पार्षदों ने वॉकआउट कर दिया.
हालांकि जो पार्षद बीजेपी की तरफ गए वह एक दिन पहले कांग्रेस के साथ भी दिखाई दिए थे. चुनाव के बाद विधायक कर्नल इंद्र सिंह के जरिए सभी पार्षदों को बधाई दी गई और कहा गया कि सभी पार्षद मिलकर सरकाघाट नगर परिषद का विकास करेंगे और सभी एक साथ मिलकर चलेंगे.
भाजपा ने सत्ता के बल पर पार्षदों पर बनाया दबाव
उधर, एक दिन पहले कांग्रेस पार्षदों के साथ शक्ति प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस ने भाजपा पर सत्ता का दुरूपयोग करने का अरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता, धन और बल का प्रयोग करके उनके समर्थित पार्षदों को एक दिन में ही अपनी तरफ किया है. पार्षदों पर दबाव बनाया गया, जिसके कारण यह भाजपा के तरफ चले गए. कहा कि यहां पर लोकतंत्र की हत्या हुई है.