मंडी: कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर स्तर पर नए-नए प्रयास किए जा रहे है. मंडी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर आज से जिला के अस्पताल में लाल रंग की पर्ची को शामिल किया है. यह पर्ची उन लोगों को दी जा रही है जो सर्दी-जुकाम या बुखार से ग्रसित हैं, ताकि उन्हें समय रहते उपचार दिया जाए. इसी उद्देश्य के साथ यह पर्ची बनाई गई है, हालांकि मरीज की साधारण पर्ची ही बनेगी, लेकिन इसके साथ ही उसे एक रेड स्लीप दी जाएगी. इसी स्लीप के आधार पर मरीज को ओपीडी में प्राथमिकता मिलेगी.
इसके लिए अस्पताल में अलग से काउंटर स्थापित किया गया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अस्पतालों से इस प्रकार की बातें सामने आ रही थी कि वहां पर भीड़ इकट्ठी हो रही है. इस कारण लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा. इसलिए रेड पर्ची को इंट्रोडयूज किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को सर्दी-जुकाम या बुखार आदि होगा तो उसे यह रेड पर्ची दी जाएगी. रेड पर्ची मिलते ही डॉक्टर भी प्राथमिकता के आधार पर उस मरीज का चेकअप करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है.
आज से सेनेटाइजेशन का अभियान भी शुरू हो गया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत जिला भर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे किया जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर जहां आम लोग हाथों का स्पर्श करते हैं उन स्थानों पर इस स्प्रे को किया जा रहा है ताकि लोगों को सुरक्षित माहौल में रखा जा सकें.