सरकाघाट: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. इसके बावजूद लोग कोरोना से संबंधित जारी गाइडलाइंस की लगातार अनदेखी कर रहे हैं. एचआरटीसी सरकाघाट की बसों में आजकल कोरोना नियमों का मजाक बन गया है. सीटों पर कोरोना नियमों की गाइडलाइन चस्पा हैं, मगर यह मजाक बनकर रह गए हैं, क्योंंकि बसों में सीटों से दोगुनी सवारियां ढोई जा रही हैं.
बसों में बैठने के लिए जगह नहीं है बावजूद इसके सीट से अधिक बस में सवारियां ढोई जा रही हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कई गुणा बढ़ सकता है. बता दें कि सरकाघाट से ब्राड़ता को जाने वाली एक सरकारी बस में भीड़ देखकर हर कोई हैरान था. 38 सीटर बस में 70 से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं और सभी लोग एक दूसरे से पूरी तरह से चिपके हुए थे, यानी सामाजिक दूरी तो दूर आवश्यक दूरी भी नहीं थी. ऐसे लापरवाही सभी पर भारी पड़ रही है.
दूसरी ओर एचआरटीसी के कर्मचारियों के मुताबिक लोगों को सख्त मना करने पर भी नहीं मान रहे हैं और जबरदस्ती बसों में घुस जाते हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि कुठेड़, सनदोआ, जाजर, चौक, मछलाना, जरल, ब्राड़ता, जरल, भल्याणा की सवारियां सिर्फ 2 बजे और 5 बजे की 2 बसों पर ही निर्भर है. अगर यह बसें छूट जाएं तो हमें स्पेशल गाड़ी करके अपने घरों तक पहुंचना पड़ता है. उधर, इस बारे में आरएम सरकाघाट नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन रूटों पर अधिक भीड़ होती है, इसलिए अब इन रूटों पर अधिक सीटों वाली बसों को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर बीजेपी विधायक पर हो कार्रवाई: सोहनलाल ठाकुर
ये भी पढ़ें: अब ऑनलाइन ऑर्डर पर घर पहुंचेंगे हिमाचली सेब, डाक विभाग ने शुरू की वायुमार्ट डॉट कॉम सेवा