मंडी: हिमाचल में बन रहे मनाली-कीरतपुर फोरलेन का सबसे बड़ा पुल और फ्लाईओवर मंडी जिला के पंडोह से टकोली के बीच बनाया रहा है. टकोली बायपास पर निर्मणाधीन फ्लाई ओवर की 823 मीटर लंबा है. जबकि हनोगी में एक बड़े फोरलेन पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लम्बाई 105 मीटर है.
कहा जा रहा है कि मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर इस पुल व फ्लाई ओवर की लम्बाई हिमाचल में बन रहे विभिन्न फोरलेन प्रोजेक्ट्स में सबसे अधिक है.
बता दें कि पंडोह से टकोली तक फोरलेन निर्माण का कार्य जोरों से चला रहा है. इसके निर्माण का कार्य एफकॉन कंपनी को सौंपा गया है. इस फोरलेन में लगभग 10 सुरंगों और 11 छोटे-बड़े पुल व एक बड़े फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा है. इसमें अभी तक 2 सुरंगों को आपस में मिला दिया गया है और बाकी का निर्माण अभी जारी है.
एफकॉन कंपनी के एजीएम रंजीत सिंह अत्री ने बताया कि सुरंग, रोड व पुल फ्लाई ओवर का कार्य लगभग सितंबर 2021 में पूरा हो जाएगा. जिसके बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.