ETV Bharat / state

मंडी: पंचायती राज चुनाव का तीसरा चरण, जिला में 82.18 प्रतिशत मतदान - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के तीसरे चरण में 181 पंचायतों में चुनाव सम्पन्न हो गए. वीरवार को 226195 मतदाताओं में से 185897 ने मतदान में भाग लिया. इनमें 96473 महिला और 89424 पुरुष मतदाता रहे. इस तरह जिला में आज तीसरे चरण में कुल 82.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Panchayati Raj Election Mandi, पंचायती राज चुनाव मंडी
फोटो.
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:52 PM IST

मंडी: जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के तीसरे चरण में 181 पंचायतों में चुनाव सम्पन्न हो गए. वीरवार को 226195 मतदाताओं में से 185897 ने मतदान में भाग लिया. इनमें 96473 महिला और 89424 पुरुष मतदाता रहे. इस तरह जिला में आज तीसरे चरण में कुल 82.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

कुल मतदान में महिलाओं का मत प्रतिशत 84.53 और पुरूषों का मतदान प्रतिशत 79.8 रहा. विकास खंड करसोग में 84.7 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 23417 मतदाताओं में से 19835 ने मतदान किया, जिनमें 10019 पुरूष तथा 9816 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

Panchayati Raj Election Mandi, पंचायती राज चुनाव मंडी
फोटो.

विकास खंड सुन्दरनगर में 84.8 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 25943 मतदाताओं में से 21998 ने मतदान किया, जिनमें 10895 पुरूष और 11103 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड गोहर में 87.4 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 16599 मतदाताओं में से 14513 ने मतदान किया, जिनमें 7095 पुरूष तथा 7418 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड सराज में 88.5 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 11400 मतदाताओं में 10038 ने मतदान किया, जिनमें 5076 पुरूष और 4962 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड बालीचैकी में 88 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 15714 मतदाताओं में से 13826 ने मतदान किया, जिनमें 7045 पुरूष और 6781 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड सदर में 87.2 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 17424 मतदाताओं में से 15198 ने मतदान किया, जिनमें 7182 पुरूष और 8016 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड द्रंग में 80.16 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 21420 मतदाताओं में से 17170 ने मतदान किया, जिनमें 8270 पुरूष और 8900 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड चैंतड़ा में 75.4 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 19469 मतदाताओं में से 14609 ने मतदान किया, जिनमें 6471 पुरूष तथा 8138 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड गोपालपुर में 75.4 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 27509 मतदाताओं में से 20732 ने मतदान किया, जिनमें 9535 पुरूष तथा 11197 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड बल्ह में 84.5 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 23248 मतदाताओं में से 19646 ने मतदान किया, जिनमें 9426 पुरूष तथा 10220 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड धर्मपुर में 76.2 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 24052 मतदाताओं में से 18332 ने मतदान किया, जिनमें 8410 पुरूष तथा 9922 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें- राज्यत्व दिवस का स्वर्ण जयंती समारोह: सीएम बोले भव्य आयोजन की तैयारी करे जिला प्रशासन

मंडी: जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के तीसरे चरण में 181 पंचायतों में चुनाव सम्पन्न हो गए. वीरवार को 226195 मतदाताओं में से 185897 ने मतदान में भाग लिया. इनमें 96473 महिला और 89424 पुरुष मतदाता रहे. इस तरह जिला में आज तीसरे चरण में कुल 82.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

कुल मतदान में महिलाओं का मत प्रतिशत 84.53 और पुरूषों का मतदान प्रतिशत 79.8 रहा. विकास खंड करसोग में 84.7 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 23417 मतदाताओं में से 19835 ने मतदान किया, जिनमें 10019 पुरूष तथा 9816 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

Panchayati Raj Election Mandi, पंचायती राज चुनाव मंडी
फोटो.

विकास खंड सुन्दरनगर में 84.8 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 25943 मतदाताओं में से 21998 ने मतदान किया, जिनमें 10895 पुरूष और 11103 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड गोहर में 87.4 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 16599 मतदाताओं में से 14513 ने मतदान किया, जिनमें 7095 पुरूष तथा 7418 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड सराज में 88.5 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 11400 मतदाताओं में 10038 ने मतदान किया, जिनमें 5076 पुरूष और 4962 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड बालीचैकी में 88 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 15714 मतदाताओं में से 13826 ने मतदान किया, जिनमें 7045 पुरूष और 6781 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड सदर में 87.2 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 17424 मतदाताओं में से 15198 ने मतदान किया, जिनमें 7182 पुरूष और 8016 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड द्रंग में 80.16 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 21420 मतदाताओं में से 17170 ने मतदान किया, जिनमें 8270 पुरूष और 8900 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड चैंतड़ा में 75.4 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 19469 मतदाताओं में से 14609 ने मतदान किया, जिनमें 6471 पुरूष तथा 8138 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड गोपालपुर में 75.4 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 27509 मतदाताओं में से 20732 ने मतदान किया, जिनमें 9535 पुरूष तथा 11197 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड बल्ह में 84.5 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 23248 मतदाताओं में से 19646 ने मतदान किया, जिनमें 9426 पुरूष तथा 10220 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

विकास खंड धर्मपुर में 76.2 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 24052 मतदाताओं में से 18332 ने मतदान किया, जिनमें 8410 पुरूष तथा 9922 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें- राज्यत्व दिवस का स्वर्ण जयंती समारोह: सीएम बोले भव्य आयोजन की तैयारी करे जिला प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.