ETV Bharat / state

चौहारघाटी में अफीम की खेती पर कार्रवाई, 4,600 पौधे बरामद - चौहारघाटी में अफीम ​​की खेती

चौहारघाटी में अफीम की खेती करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर एक दिन में पुलिस व प्रशासन ने मलकीयती भूमि में अफीम खेती के छह मामले पकड़े हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Padhar police caught poppy cultivation
चौहारघाटी में अफीम ​​की खेती
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:18 PM IST

मंडी. पधर पुलिस और प्रशासन ने चौहार घाटी में अफीम खेती करने वालों पर चढ़ाई कर दी है. गुप्त सूचना के आधार पर एक दिन में पुलिस व प्रशासन ने मलकीयती भूमि में अफीम खेती के छह मामले पकड़े हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इन छह मामलों में 4,600 अफीम पौधे बरामद किए गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार कृष्ण चंद यादव और पुलिस दल ने बीते बुधवार को बड़ी कार्रवाई अमल में लाई.

इसके तहत ग्राम पंचायत कथोग के घनबाग गांव में चार अलग-अलग खेतों में अफीम पौधे बीजे हुए मिले. पुलिस व प्रशासन ने मोहन लाल के खेत में गेहूं फसल के साथ बीजे गए अफीम के 938 पौधे बरामद किए.

Poppy plant
अफीम के पौधे

इसी गांव के भाग चंद के खेत में भी 560 अफीम के पौधे बीजे हुए पाए गए. घनबाग में ही डागी राम के खेत अफीम पौधों से लहलहा रहे थे. डागी राम के खेत से 1,128 अफीम पौधे मिले, जबकि एक अन्य मामले में डागी राम के खेत में 454 अफीम पौधे बीजे हुए थे, जिन्हें मौके पर पुलिस व प्रशासन ने बरामद किया.

इसी तरह टीम ने ग्राम पंचायत रोपा के छुछल गांव में भी अफीम खेती पकड़ी. यहां एक मलकीयती खेत से 1,020 अफीम के पौधे बरामद हुए. इसी गांव में एक अन्य मामले में मलकीयती भूमि में अफीम की खेती मिली. यहां करीब 500 पौधे अफीम के पाए गए. सबंधित पटवार सर्किलों के ग्रामीण राजस्व अधिकारियों द्वारा भूमि अभिलेख खंगालने पर आरोपियों को नामजद किया गया.

Police personnel extract opium plants
अफीम के पौधे निकालते पुलिस कर्मी

इस संबंध में डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि मलकीयती भूमि व अफीम खेती के 6 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी.

बता दें कि चौहार घाटी अफीम व भांग खेती के लिए बदनाम रही है. लॉक डाउन के दौरान अब पधर प्रशासन व पुलिस ने माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तीन दिनों में पधर पुलिस ने मलकीयती भूमि पर खेती के नौ मामले दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें: बाहर से आए लोगों को किया होम क्वारंटाइन, घर तक पहुंचाई जा रही हैं राशन किट व दवाइयां: SDM

मंडी. पधर पुलिस और प्रशासन ने चौहार घाटी में अफीम खेती करने वालों पर चढ़ाई कर दी है. गुप्त सूचना के आधार पर एक दिन में पुलिस व प्रशासन ने मलकीयती भूमि में अफीम खेती के छह मामले पकड़े हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इन छह मामलों में 4,600 अफीम पौधे बरामद किए गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार कृष्ण चंद यादव और पुलिस दल ने बीते बुधवार को बड़ी कार्रवाई अमल में लाई.

इसके तहत ग्राम पंचायत कथोग के घनबाग गांव में चार अलग-अलग खेतों में अफीम पौधे बीजे हुए मिले. पुलिस व प्रशासन ने मोहन लाल के खेत में गेहूं फसल के साथ बीजे गए अफीम के 938 पौधे बरामद किए.

Poppy plant
अफीम के पौधे

इसी गांव के भाग चंद के खेत में भी 560 अफीम के पौधे बीजे हुए पाए गए. घनबाग में ही डागी राम के खेत अफीम पौधों से लहलहा रहे थे. डागी राम के खेत से 1,128 अफीम पौधे मिले, जबकि एक अन्य मामले में डागी राम के खेत में 454 अफीम पौधे बीजे हुए थे, जिन्हें मौके पर पुलिस व प्रशासन ने बरामद किया.

इसी तरह टीम ने ग्राम पंचायत रोपा के छुछल गांव में भी अफीम खेती पकड़ी. यहां एक मलकीयती खेत से 1,020 अफीम के पौधे बरामद हुए. इसी गांव में एक अन्य मामले में मलकीयती भूमि में अफीम की खेती मिली. यहां करीब 500 पौधे अफीम के पाए गए. सबंधित पटवार सर्किलों के ग्रामीण राजस्व अधिकारियों द्वारा भूमि अभिलेख खंगालने पर आरोपियों को नामजद किया गया.

Police personnel extract opium plants
अफीम के पौधे निकालते पुलिस कर्मी

इस संबंध में डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि मलकीयती भूमि व अफीम खेती के 6 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी.

बता दें कि चौहार घाटी अफीम व भांग खेती के लिए बदनाम रही है. लॉक डाउन के दौरान अब पधर प्रशासन व पुलिस ने माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तीन दिनों में पधर पुलिस ने मलकीयती भूमि पर खेती के नौ मामले दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें: बाहर से आए लोगों को किया होम क्वारंटाइन, घर तक पहुंचाई जा रही हैं राशन किट व दवाइयां: SDM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.