मंडीः जिला मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवकों के लिए भारतीय सेना में सिपाही फार्मा पद के लिए 18 मार्च से 25 मार्च तक इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम ऊना में भर्ती का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक युवक भर्ती में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट पर 1 फरवरी से 2 मार्च तक करवा सकते हैं. 30 मई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
अक्तूबर में रद्द हुई भर्ती के भी निर्देश जारी
भारतीय सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, एविएशन, गोला बारुद परीक्षक और सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहयोगी पदों की भर्ती, जो पहले 6 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक होना निश्चित हुई थी, लेकिन कोरोना की वजह से भर्ती रद्द कर दी गई थी. रद्द भर्ती की तिथि भी भर्ती निर्देशक मंडी जारी कर दी है.
1 मार्च से 12 मार्च तक होगी भर्ती
भर्ती निर्देशक कर्नल एम. राजा राजन ने बताया कि भर्ती 1 मार्च से 12 मार्च तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर मैदान में आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस भर्ती रैली में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने इन पदों के लिए 20 सितम्बर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.
10 फरवरी से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
कर्नल एम. राजा राजन ने बताया कि उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपनी आईडी से 10 फरवरी से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दी गई भर्ती की तिथि और समय के अनुसार ही भर्ती स्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: बजट 2021-22: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार