ETV Bharat / state

चौहार घाटी में SNCC की बड़ी कार्रवाई,  424 ग्राम अफीम समेत महिला को पकड़ा - मंडी न्यूज

चौहारघाटी के कुम्हारढा गांव में दबिश देकर एक महिला के कब्जे से 424 ग्राम अफीम बरामद की गई है. महिला को हिरासत में लेकर एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज करने के लिए रुक्का पुलिस स्टेशन पधर भेजा है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

opium recovered woman kumharda
महिला से अफीम बरामद कुम्हारढा
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 12:19 PM IST

मंडी: जिला में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी (एसएनसीसी) की टीम ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. एसएनसीसी की टीम ने चौहारघाटी के कुम्हारढा गांव में दबिश देकर एक महिला के कब्जे से 424 ग्राम अफीम बरामद की है. टीम ने महिला को हिरासत में लेकर एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज करने के लिए रुक्का पुलिस स्टेशन पधर भेजा है. आगामी कार्रवाई पधर पुलिस अमल में ला रही है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम एसएनसीसी कुल्लू के इंस्पेक्टर सुनील दत्त अपनी टीम के साथ पधर क्षेत्र में गश्त पर थे. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुम्हारढा गांव में एक महिला नशे का अवैध कारोबार कर रही है. इस पर टीम कुम्हारढा गांव पहुंची और आरोपी महिला के घर दबिश दी. तलाशी पर महिला के कब्जे से 424 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसे अलग अलग प्लास्टिक लिफाफों में पैक किया गया था.

स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि चौहारघाटी में एक महिला को अफीम के साथ पकड़ा गया है. मामले में सभी औपचारिकताओं के बाद रुक्का पुलिस थाना पधर भेजा गया है. अब पधर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल पर लाएगी. रोहित मृगपुरी ने बताया कि नशे के विरूद्ध मुहिम आगे भी जारी रहेगी.

बता दें कि स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. टीम की कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: फजीहत के बाद जागा नगर परिषद मंडी , आवारा पशुओं को शहर से हटाने का छेड़ा अभियान

मंडी: जिला में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी (एसएनसीसी) की टीम ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. एसएनसीसी की टीम ने चौहारघाटी के कुम्हारढा गांव में दबिश देकर एक महिला के कब्जे से 424 ग्राम अफीम बरामद की है. टीम ने महिला को हिरासत में लेकर एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज करने के लिए रुक्का पुलिस स्टेशन पधर भेजा है. आगामी कार्रवाई पधर पुलिस अमल में ला रही है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम एसएनसीसी कुल्लू के इंस्पेक्टर सुनील दत्त अपनी टीम के साथ पधर क्षेत्र में गश्त पर थे. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुम्हारढा गांव में एक महिला नशे का अवैध कारोबार कर रही है. इस पर टीम कुम्हारढा गांव पहुंची और आरोपी महिला के घर दबिश दी. तलाशी पर महिला के कब्जे से 424 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसे अलग अलग प्लास्टिक लिफाफों में पैक किया गया था.

स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि चौहारघाटी में एक महिला को अफीम के साथ पकड़ा गया है. मामले में सभी औपचारिकताओं के बाद रुक्का पुलिस थाना पधर भेजा गया है. अब पधर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल पर लाएगी. रोहित मृगपुरी ने बताया कि नशे के विरूद्ध मुहिम आगे भी जारी रहेगी.

बता दें कि स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. टीम की कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: फजीहत के बाद जागा नगर परिषद मंडी , आवारा पशुओं को शहर से हटाने का छेड़ा अभियान

Intro:मंडी। स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी (एसएनसीसी) की टीम ने चौहारघाटी के कुम्हारढा गांव में एक घर दबिश देकर एक महिला के कब्जे से 424 ग्राम अफीम बरामद की है। टीम ने महिला हिरासत में लेकर एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज करने के लिए रुक्का पुलिस स्टेशन पधर भेजा है। आगामी कार्रवाई पधर पुलिस अमल पर ला रही है।
Body:जानकारी के अनुसार मंगलवार देरशाम एसएनसीसी कुल्लू के इंस्पेक्टर सुनील दत्त अपनी टीम के साथ पधर क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुम्हारढा गांव में एक महिला नशे अवैध कारोबार कर रही है। जिस पर टीम कुम्हारढा गांव पहुंची और 47 वर्षीय सुंदरी देवी पत्नी सरन दास निवासी कुम्हारढा तहसील पधर जिला मंडी के घर दबिश दी। महिला के कब्जे 424 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसे अलग अलग प्लास्टिक लिफाफों में पैक किया गया था। इस संबंध में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि चौहारघाटी में एक महिला को अफीम के साथ पकड़ा है। मामले में सभी औपचारिकताओं के बाद रुक्का पुलिस थाना पधर भेजा गया है। मामले अब पधर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल पर लाएगी। उन्होंने बताया कि नशे के विरूद्ध मुहिम आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम लगातार नशे के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। टीम की कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हडकंप मचा हुआ है।Conclusion:नोट : केवल फ़ोटो ही उपलब्ध है। गिरफ्तार व मामला दर्ज न लिखें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.