सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर में साइबर ठगी का मामला सामने (online fraud in sundernagar )आया है. क्षेत्र के सलाह क्षेत्र निवासी का ठगों ने ऑनलाइन ठगी से 2 लाख 1 हजार 889 रुपए की राशि पर हाथ साफ कर दिया. जब उसे बैंक के खाते से राशि निकासी के मैसेज आया तो उसे इसकी जानकारी लगी.शिकायतकर्ता बैंक पहुंचा तो बताया गया कि उसके खाते से पूरी राशि निकाली जा चुकी, जिसके बाद उसने साइबर सेल में ऑनलाइन और पुलिस थाना सुंदरनगर में इस बारे शिकायत (Online fraud case registered in Sundernagar )दर्ज की.
जानकारी के अनुसार सलाह निवासी विपिन चंद ने शिकायत में कहा है कि 28 फरवरी को इसे एक अज्ञात शख्स का फोन आया. जिस पर उससे बताया की वह बीएसएफ का मेजर बाल रहा. हम अपने जवानों को योगा प्रशिक्षण देने के लिए योगा टीचर रख रहे.आप अपने अकाउंट नंबर की डिटेल भेजे. उसके बाद गूगल पे के माध्यम से 2 रुपए भेजे ,जैसे ही गूगल खाता खोला तो खाते में रखी 2 लाख 1 हजार 899 राशि खाते से निकल चुकी थी.वहीं ,मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें :हार का बहाना ढूंढने लगे अखिलेश यादव, 10 मार्च को कहेंगे EVM बेवफा है: अनुराग ठाकुर