सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में जिले के किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर 5 भवाणा में एक वाहन ने महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टनल नंबर 5 भवाणा में रविवार सुबह मवेशियों के साथ सुंदरनगर जा रही एक महिला को वाहन ने टक्कर मार दी. जिस कारण महिला की मौत हो गई. वही, पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पंजाब की रहने वाली थी महिला: जानकारी के अनुसार, पंजाब की रहने वाली एक महिला रविवार सुबह मवेशियों के साथ भवाना टनल से सुंदरनगर की ओर जा रही थी. उसी दौरान एक वाहन ने महिला को टक्कर मार दी. जिसे ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. इस हादसे एक मवेशी की भी जान गई है. मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय बसीरा पत्नी ओलासी निवासी रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है. प्रशासन की ओर से मृतक महिला के पति को 20 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है.
सुंदरनगर जिले में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर वाहन की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है. वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.:- दिनेश कुमार, डीएसपी सुंदरनगर
आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज: मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. जिसके बाद महिला का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sirmaur Road Accident: सिरमौर में पिकअप-बाइक की टक्कर, 6 घायलों में से एक शिमला रेफर