शिमला: रोहड़ू में बुधवार देर रात एक गाड़ी के खाई में गिर गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
![car accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190321-wa00891553151827929-89_2103email_00228_28.jpg)
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को पारसा शेखल सड़क पर धारा खड्ड के पासएचपी 10ए- 9838 बोलेरो करीब 70 मीटर गहरेढांक मे गिर गई. हादसे में 34 साल के प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई. प्रदीप रोहड़ू के गांव धारा डाकघर लोयरकोटी का निवासी बताया जा रहा है.
![car accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2757810_740_042c611f-9686-4f45-9aac-1406d59cbb27.png)
सूचना मिलते ही रोहडू़ पुलिस मौके पर पहूंच गई. एसपी ओंमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि की है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.