करसोग/मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में पर्यावरण स्वच्छता अभियान के तहत एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दरअसल, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में उपमंडलीय विधिक सेवा समिति करसोग की ओर से ये कार्यक्रम रखा गया था. जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव, जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रेम पाल रांटा ने की. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रेम पाल रांटा ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है. इसलिए सभी को अपने आस-पास के क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर उन्हें स्वच्छ बनाए रखना होगा तभी स्वस्थ जीवन की संकल्पना साकार हो सकती है.
'अभियान के लिए निष्ठा जरूरी': जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रेम पाल रांटा ने कहा कि कार्यक्रम या अभियान चाहे कोई भी हो, उसमें निष्ठा रखते हुए, सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, तभी वह सफल हो सकता है. उन्होंने कहा कि समाज के सभी जागरूक लोगों का दायित्व है कि मिलकर दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने आस-पास व सार्वजनिक स्थलों को पर्यावरण की दृष्टि से, अपने लिए स्वच्छ बनाए ताकि हम सभी स्वस्थ जीवन जी सके. सदस्य सचिव ने कहा कि इस तरह के अभियानों या कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी हमेशा ही सराहनीय रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को वास्तविक रूप में लोग ही लागू करते हैं.
'हिमाचल को मॉडल राज्य बनाने में जनता करे सहयोग': जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रेम पाल रांटा ने कहा कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान चला कर हिमाचल को देश भर में माॅडल राज्य बनाने में सहयोग करे। इस मौके पर उन्होंने लोगों को महिला अधिकार, घरेलू हिंसा, आरटीआई व निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने संबंधी जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर नगर पंचायत करसोग की अध्यक्षा सविता गुप्ता, डीएसपी गीताजंलि ठाकुर, सहायक आयुक्त विकास अमित कल्थाईक, नायब तहसीलदार शांता शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: MANDI Court Decision: दिल्ली के व्यक्ति को 6 साल का कठोर कारावास, जानें कितना मिला था नशा