ETV Bharat / state

सरकाघाट में 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, चंडीगढ़ से लौटा था वापस

मंगलवार को भी मंडी जिला में एक 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. व्यक्ति की हाल ही में चंडीगढ़ से लौटा है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना संक्रमित को अब नेरचौक शिफ्ट किया जा रहा है.

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:08 PM IST

Corona virus case in mandi
नेरचौक मेडिकल कॉलेज

मंडी: प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा हैं. बाहरी राज्यों से लोगों के आने के कारण हिमाचल में कोरोना वायरस का आंकड़ा 500 के पार हो गया है. मंगलवार को भी मंडी जिला में एक 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

व्यक्ति की हाल ही में चंडीगढ़ से लौटा है. मामला सामने आने के बाद व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना संक्रमित को अब नेरचौक शिफ्ट किया जा रहा है. व्यक्ति बीते सोमवार को खांसी बुखार होने पर सरकाघाट अस्पताल में फ्लू ओपीडी में चेकअप करवाने गया था, जहां एहतिहातन उसका सैंपल लिया गया था.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह व्यक्ति हॉर्ट की बीमारी से पीड़ित है और पीजीआई चंडीगढ़ इसका आना जाना रहता है. वर्तमान में यह व्यक्ति सरकाघाट में रहता है, लेकिन मूलतः धर्मपुर क्षेत्र का है.

वहीं, सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के 23 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 18 लोग स्वस्थ्य होकर घर भेजे जा चुके हैं, जबकि जिला में केवल तीन ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 556 हो गया है. 195 लोगों का उपचार चल रहा है और 342 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 49,531 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 18,851 लोग अभी भी निगरानी में है और 30,680 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

मंडी: प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा हैं. बाहरी राज्यों से लोगों के आने के कारण हिमाचल में कोरोना वायरस का आंकड़ा 500 के पार हो गया है. मंगलवार को भी मंडी जिला में एक 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

व्यक्ति की हाल ही में चंडीगढ़ से लौटा है. मामला सामने आने के बाद व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना संक्रमित को अब नेरचौक शिफ्ट किया जा रहा है. व्यक्ति बीते सोमवार को खांसी बुखार होने पर सरकाघाट अस्पताल में फ्लू ओपीडी में चेकअप करवाने गया था, जहां एहतिहातन उसका सैंपल लिया गया था.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह व्यक्ति हॉर्ट की बीमारी से पीड़ित है और पीजीआई चंडीगढ़ इसका आना जाना रहता है. वर्तमान में यह व्यक्ति सरकाघाट में रहता है, लेकिन मूलतः धर्मपुर क्षेत्र का है.

वहीं, सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के 23 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 18 लोग स्वस्थ्य होकर घर भेजे जा चुके हैं, जबकि जिला में केवल तीन ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 556 हो गया है. 195 लोगों का उपचार चल रहा है और 342 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 49,531 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 18,851 लोग अभी भी निगरानी में है और 30,680 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.