करसोग: नगर पंचायत करसोग में खाली चल रहे वार्ड नंबर 7 के लिए आखिर दिन बुधवार को एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया था, लेकिन पहले दो दिन किसी ने भी नामांकन नहीं भरा. नामांकन पत्र की छंटनी वीरवार को होगी, जबकि उसके बाद 27 मार्च को नाम वापस लिया जा सकता है. अगर नाम वापस नहीं लिया जाता है, तो चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.
लोगों ने चुनाव का किया था बहिष्कार
बता दें कि करसोग नगर पंचायत के सात वार्डों के लिए जनवरी माह में चुनाव हुए थे. इसमें वार्ड नंबर सात के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. जिस कारण इस वार्ड में चुनाव नहीं हो सका और अभी तक यहां पार्षद का पद खाली चल रहा है. ऐसे में दो माह बाद चार नगर निगम के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. इसके तहत वार्ड नंबर सात में भी चुनाव प्रक्रिया होगी. जिसके लिए नामंकन पत्र दाखिल करने की 22, 23 व 24 मार्च का दिन तय किया गया था. नामंकन के पहले दो दिन किसी ने भी नामंकन पत्र दाखिल नहीं किया.
दो प्रत्याशियों ने भरा था नामंकन पत्र
अब आखिर दिन एक मात्र नामंकन पत्र रक्षा देवी पत्नी भीम सिंह ने भरा. इसकी सूचना लगते ही एक अन्य उमीदवार भी नामंकन पत्र दाखिल करने पहुंची, लेकिन 3:05 मिनट पर आधा अधूरा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. इसके साथ अन्य जरुरी दस्तावेज 3 बजकर 14 मिनट पर पूरे किए गए, लेकिन समय अवधि समाप्त होने के कारण स्वीकार नहीं किया गया.
एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत बरल वार्ड के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए आखिर दिन एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ. जिसकी छंटनी 25 मार्च और 27 मार्च को नाम वापस लिया जा सकता है. इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल