ETV Bharat / state

कोल डैम का देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, डीसी-डिक्लयर्ड कैपेसिटी को किया पार

एनटीपीसी कोलडैम ने लॉकडाउन के दौरान भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा है. कोलडैम स्टेशन ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित 3055 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के लक्ष्य को पार करते हुए 3449.60 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन किया.

ntpc koldam
NTPC कोलडैम का लॉकडाउन में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
author img

By

Published : May 17, 2020, 7:20 PM IST

सुंदरनगर: एनटीपीसी कोलडैम ने लॉकडाउन के दौरान भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा है. कोलडैम स्टेशन ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित 3055 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के लक्ष्य को पार करते हुए 3449.60 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन किया है.

वितीय वर्ष 2018-19 की तुलना में 14.45 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा कोलडैम स्टेशन द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक घोषित क्षमता (डीसी-डिक्लयर्ड कैपेसिटी) 108.97 प्रतिशत प्राप्त किया गया जो पूरे देश के हाइड्रो पावर प्लांट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

बता दें कि एनटीपीसी कोलडैम न सिर्फ वित्त वर्ष 2019-20 ही नहीं बल्कि पिछले चार वर्षों से लगातार पूरे देश के हाइड्रो पावर प्लांट में वार्षिक घोषित क्षमता (डीसी-डिक्लयर्ड कैपेसिटी) के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है.

मौजूदा स्थिति में कोलडैम में विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामुदायिक विकास के कार्य को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जा रही है. कोलडैम द्वारा परियोजना के समीपवर्ती गांव जमथल, शेरेपा, हरनोडा, कसोल, चम्योण, सनीहन, कोलवैली और बरमाणा क्षेत्र रह रहे प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया गया.

कोलडैम प्रबंधन द्वारा अधिकांश कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कहा गया है. परियोजना के हर प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. प्रवेश करने वाले आवश्यक कर्मचारियों और वर्करों का सेनिटाइज किया जाता है.

एनटीपीसी कोलडैम ने सीआईएसएफ के फायर फाइटिंग व्हीकल के माध्यम से पूरे परियोजना क्षेत्र के अलावा गांव-गांव जाकर सेनिटाइजेशन का काम किया. एनटीपीसी कोलडैम पंचायत प्रतिनिधि, रेडक्रॉस व जिला प्रशासन बिलासपुर और मंडी के साथ मिलकर भी इस अभियान में अपना सक्रिय योगदान दे रहा है.

पढे़ंः चाइना का बाजार बंद, हिमाचल के लहसुन पर देश सहित नेपाल और बांग्लादेश की नजर

सुंदरनगर: एनटीपीसी कोलडैम ने लॉकडाउन के दौरान भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा है. कोलडैम स्टेशन ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित 3055 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के लक्ष्य को पार करते हुए 3449.60 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन किया है.

वितीय वर्ष 2018-19 की तुलना में 14.45 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा कोलडैम स्टेशन द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक घोषित क्षमता (डीसी-डिक्लयर्ड कैपेसिटी) 108.97 प्रतिशत प्राप्त किया गया जो पूरे देश के हाइड्रो पावर प्लांट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

बता दें कि एनटीपीसी कोलडैम न सिर्फ वित्त वर्ष 2019-20 ही नहीं बल्कि पिछले चार वर्षों से लगातार पूरे देश के हाइड्रो पावर प्लांट में वार्षिक घोषित क्षमता (डीसी-डिक्लयर्ड कैपेसिटी) के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है.

मौजूदा स्थिति में कोलडैम में विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामुदायिक विकास के कार्य को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जा रही है. कोलडैम द्वारा परियोजना के समीपवर्ती गांव जमथल, शेरेपा, हरनोडा, कसोल, चम्योण, सनीहन, कोलवैली और बरमाणा क्षेत्र रह रहे प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया गया.

कोलडैम प्रबंधन द्वारा अधिकांश कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कहा गया है. परियोजना के हर प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. प्रवेश करने वाले आवश्यक कर्मचारियों और वर्करों का सेनिटाइज किया जाता है.

एनटीपीसी कोलडैम ने सीआईएसएफ के फायर फाइटिंग व्हीकल के माध्यम से पूरे परियोजना क्षेत्र के अलावा गांव-गांव जाकर सेनिटाइजेशन का काम किया. एनटीपीसी कोलडैम पंचायत प्रतिनिधि, रेडक्रॉस व जिला प्रशासन बिलासपुर और मंडी के साथ मिलकर भी इस अभियान में अपना सक्रिय योगदान दे रहा है.

पढे़ंः चाइना का बाजार बंद, हिमाचल के लहसुन पर देश सहित नेपाल और बांग्लादेश की नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.