करसोग: बेरोजगार महिलाओं के लिए नौकरी का अच्छा अवसर है. उपमंडल करसोग की कई पंचायतों सहित नगर पंचायत के एक वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 13 पद भरे जाएंगे. जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त रखी गई है. अभी तक इन पदों के लिए 36 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
इन पदों को भरने के लिए 24 और 25 अगस्त को एसडीएम कार्यालय में साक्षात्कार होगा. 24 अगस्त को 4 कार्यकर्ता सहित 2 सहायिका के पद भरने के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा. 25 अगस्त को 7 सहायिकाओं के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार होगा. बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ने इस बारे में सूचना जारी कर दी है, इसके मुताबिक आंगनवाड़ी केंद्रों में 4 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और 9 सहायिकाओं के रिक्त पद भरे जाने है.
करसोग खंड के आंगनवाड़ी केंद्र अलसिंडी, तलैहन, जोहड़, केहू में आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता व रिक्की और ममेल आंगनवाड़ी केंद्रों में सहायिका के पद भरने के लिए 24 अगस्त को साक्षात्कार लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त आंगनवाडी केंद्र मडीयूणी, रूहणी, स्यांजली, सरचा, क्लैहणी, तेबन व भनेरा में रिक्त पदों को भरने के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार होगा. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 होनी चाहिए. वहीं ,आंगनवाड़ी सहायिका के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त पाठशाला से आठवीं पास होनी चाहिए. दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए.
सीडीपीओ पीएस ठाकुर ने बताया कि बाल विकास परियोजना के तहत 13 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 24 और 25 को साक्षात्कार होंगे. 24 अगस्त को 4 कार्यकर्ताओं और 2 सहायिका के पद भरने के लिए साक्षात्कार होगा. इसी तरह 25 अगस्त को 7 सहायिकाओं के पद भरने के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने के लिए 23 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे. अभी तक 36 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें : आत्मनिर्भर देवेंद्र की कहानी, CM स्वावलंबन योजना की मदद से शुरू किया कैरी बैग का कारोबार