ETV Bharat / state

इस बार मंडी में फिर फीकी रहेगी होली, सेरी मंच पर नहीं उड़ेगा गुलाल

मंडी जिला प्रशासन ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मंडी जिला में भी कोरोना के बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मंडी के अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक व सामूहिक स्थानों पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.

NO HOLI CELEBRATIONS DUE TO CORONA IN MANDI
कोरोना ने फिर फीका किया होली का रं
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:21 PM IST

मंडीः छोटी काशी में एक बार फिर रंगों का त्यौहार फीका रहने वाला है. जिला प्रशासन ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मंडी जिला में भी कोरोना के बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जारी निर्देशों के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल व किसी अन्य स्थल पर कोई भी सार्वजनिक व सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. होली के त्यौहार पर सामूहिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

पढे़ं: स्कूल फीस वसूलने के लिए 10 साल की बच्ची को कर दिया कमरे में बंद !

सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक

मंडी के अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक व सामूहिक स्थानों पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. उन्होंने जनता से अपील कि है कि सभी अपने प्रियजनों के साथ घर पर ही होली का त्यौहार मनाएं. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि सभी सार्वजनिक व सामूहिक स्थानों पर संबंधित उप मंडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी व सरकार की ओर से जारी कोरोना प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं.

जतिन लाल, अतिरिक्त उपायुक्त, मंडी

ऐतिहासिक सेरी मंच पर होता है बड़ा आयोजन

बता दें कि मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर हर साल होली के पर्व पर बड़ा आयोजन किया जाता रहा है. भगवान राज माधव राय की छोटी जलेब भी होली पर निकाली जाती है. पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते ऐतिहासिक सेरी मंच पर होली पर्व नहीं मनाया गया था. इस बार भी यह पर्व कोरोना की भेंट चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने व्यास सदन में दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा को दी श्रद्धांजलि, भावुक हुए सीएम

मंडीः छोटी काशी में एक बार फिर रंगों का त्यौहार फीका रहने वाला है. जिला प्रशासन ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मंडी जिला में भी कोरोना के बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जारी निर्देशों के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल व किसी अन्य स्थल पर कोई भी सार्वजनिक व सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. होली के त्यौहार पर सामूहिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

पढे़ं: स्कूल फीस वसूलने के लिए 10 साल की बच्ची को कर दिया कमरे में बंद !

सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक

मंडी के अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक व सामूहिक स्थानों पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. उन्होंने जनता से अपील कि है कि सभी अपने प्रियजनों के साथ घर पर ही होली का त्यौहार मनाएं. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि सभी सार्वजनिक व सामूहिक स्थानों पर संबंधित उप मंडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी व सरकार की ओर से जारी कोरोना प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं.

जतिन लाल, अतिरिक्त उपायुक्त, मंडी

ऐतिहासिक सेरी मंच पर होता है बड़ा आयोजन

बता दें कि मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर हर साल होली के पर्व पर बड़ा आयोजन किया जाता रहा है. भगवान राज माधव राय की छोटी जलेब भी होली पर निकाली जाती है. पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते ऐतिहासिक सेरी मंच पर होली पर्व नहीं मनाया गया था. इस बार भी यह पर्व कोरोना की भेंट चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने व्यास सदन में दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा को दी श्रद्धांजलि, भावुक हुए सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.