सरकाघाट/मंडीः संत निरंकारी मिशन की ओर से पूरे देश भर में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिवस पर पौधारोपण और सफाई अभियान का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में सरकाघाट की विभिन्न निरंकारी शाखाओं में भी यह अभियान चलाया गया.
यहां के लोअर बरोट और बलद्वाड़ा शाखाओं में भी मिशन के लोगों की ओर से पौधारोपण और सफाई अभियान चलाया गया. सरकाघाट की लोअर बरोट शाखा में निरंकारी सेवा दल के क्षेत्रीय संचालक केके ठाकुर व अप्पर बरोट पंचायत के दलीप सिंह, रवि कौशल व शाखा के मुखी लाल सिंह की अगुवाई में यह अभियान आयोजित किया गया. इस दौरान सरकारी अस्पतालों की सफाई की गई और विभिन्न जगहों पर पौधे भी रोपे गए.
उधर, बलद्वाड़ा ब्रांच के मुखी भागीरथ की अगुवाई में खुडला में सफाई अभियान चलाया गया और कई पौधे भी रोपे गए. मंडी जोन के क्षेत्रीय संचालक केके ठाकुर ने बताया कि विभिन्न शाखाओं ने अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई और पौधे भी रोपे गए.
ये भी पढ़ेंः- विज्ञान विषय के छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खुलेगा विश्वविद्यालय, जल्द जारी होगी अधिसूचना