मंडी: फोरलेन बाईपास नगवाईं में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन कुमार रोहिला व अन्य अधिकारियों ने वीरवार को नगवाईं बाईपास का दौरा किया व लोगों की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान उन्होंने पानी की निकासी के लिए नालियां बनाने का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि नगवाईं बाईपास पर सड़क का लेवल उंचा उठने के कारण नगवाईं कस्बे में पानी जमा होने की समस्या खड़ी हो गई है. थोड़ी सी बारिश से पानी लोगों के घरों व खेतों में घुस जाता है. स्थानीय लोगों ने एनएचएआई प्रशासन से इस समस्या को हल करने की गुहार लगाई थी. इसी के चलते गुरुवार को एनएचएआई व फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के आला अधिकारियों ने आकर लोगों से बातचीत की व उनकी समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सैनिक निगम के सीएमडी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने एनएचएआई प्रशासन को विस्तारपूर्वक नगवाईं की समस्या के अवगत करवाया. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी फोरलेन से संबंधित अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा. एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन कुमार रोहिला ने नगवाईं में निकासी नालियों का काम जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि नगवाईं बाईपास के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए पक्की नालियों का निर्माण किया जाएगा.
पढ़ें: आपातकाल के 45 साल : पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा इमरजेंसी को हमेशा याद रखना चाहिए